सऊदी अरब करेगा नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की मदद
Advertisement
trendingNow1497719

सऊदी अरब करेगा नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की मदद

ऐसा बताया जा रहा है कि इस निवेश में अरब सागर में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ग्वादर बंदरगाह में 10 अरब अमेरिकी डॉलर की रिफाइनरी और तेल परिसर में निवेश शामिल है

यह भारत-ईरान के चाबहार बंदरगाह से ज्यादा दूर नहीं है

नई दिल्ली: नकदी के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए सऊदी अरब एक बड़ा निवेश पैकेज तैयार कर रहा है. विश्लेषकों का कहना है कि सऊदी अरब का यह कदम उसके मुस्लिम सहयोगी देश के लिए राहत भरा होगा. 

ऐसा बताया जा रहा है कि इस निवेश में अरब सागर में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ग्वादर बंदरगाह में 10 अरब अमेरिकी डॉलर की रिफाइनरी और तेल परिसर में निवेश शामिल है. यह भारत-ईरान के चाबहार बंदरगाह से ज्यादा दूर नहीं है. 

सऊदी अरब के सूत्रों ने एएफपी को पुष्टि की है कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन इस्लाम जल्द ही इस्लामाबाद का दौरा करने वाले हैं. हालांकि उन्होंने तारीख नहीं बताई.

एएफपी को जानकारी मिली है कि इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे.

(इनपुट-भाषा) 

Trending news