Serbia: इस देश में रोजाना 11:52 मिनट पर हो रहे प्रदर्शन, 'ब्‍लडी हैंड्स' बने विरोध के सिंबल
Advertisement
trendingNow12580527

Serbia: इस देश में रोजाना 11:52 मिनट पर हो रहे प्रदर्शन, 'ब्‍लडी हैंड्स' बने विरोध के सिंबल

विरोध-प्रदर्शन के तहत सर्बिया की सड़कों पर रोजाना स्‍थानीय समयानुसार दोपहर 11:52 मिनट पर 15 मिनट के लिए यातायात बंद हो जाता है.

Serbia: इस देश में रोजाना 11:52 मिनट पर हो रहे प्रदर्शन, 'ब्‍लडी हैंड्स' बने विरोध के सिंबल

Serbia Canopy Collapse: यूरोपीय देश सर्बिया इस वक्‍त सुर्खियों में है. दो नवंबर को दोपहर 11 बजकर 52 मिनट पर इस देश के दूसरे सबसे बड़े शहर नोवी साद में मौजूद रेलवे स्‍टेशन का एक हिस्‍सा (कैनोपी) गिर गया था. उस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. उसके बाद निर्माण में गड़बड़ी, भ्रष्‍टाचार, सिस्‍टम की लापरवाही  को लेकर सर्बिया में जन आक्रोश उमड़ पड़ा. सबसे पहले बेलग्रेड यूनिवर्सिटी में छात्रों ने इसका विरोध शुरू किया और धीरे-धीरे पूरे देश की यूनिवर्सिटीज में ये विरोध फैलता चला गया और अब आम जनता भी इस मुहिम में जुड़ गई है. 

लिहाजा विरोध-प्रदर्शन के तहत सर्बिया की सड़कों पर रोजाना स्‍थानीय समयानुसार दोपहर 11:52 मिनट पर 15 मिनट के लिए यातायात बंद हो जाता है. गाड़ियों का आना-जाना रुक जाता है. आम जनता इस हादसे के लिए जिम्‍मेदार लोगों को पकड़ने की मांग कर रही है. निर्माण मंत्री को इस्‍तीफा देना पकड़ा. उनको लेकर उसके बाद अब तक 12 लोगों को अरेस्‍ट भी किया गया है.

हिजबुल्‍ला के इस नेता की 4 रखैलें, करना चाहता था सबसे शादी; फोन वेडिंग का लिया सहारा

सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन
जन असंतोष के बीच रविवार को बेलग्रेड में हालिया वर्षों का अब तक का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ. तकरीबन 15 हजार लोग मृतकों की याद में मौन रहे. उन्‍होंने हाथों में मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई हुई थी. इन प्रदर्शनों में प्रदर्शनकारियों के ब्‍लडी हैंड्स (हाथ पर लाल रंग से सने दस्‍ताने पहने) विरोध का पर्याय बन गए हैं. 

मांग
प्रदर्शनकारी मुख्‍य रूप से सर्बिया के प्रधानमंत्री और नोवी साद के मेयर के इस्‍तीफे की मांग कर रहे हैं. उनका आरोप है कि स्‍टेशन की छत का ऊपरी हिस्‍सा गिरना रेलवे स्‍टेशन में व्‍याप्‍त भ्रष्‍टाचार और खराब रख-रखाव का उदाहरण है. वैसे हाल के वर्षों में इसकी दो बार मरम्‍मत हुई थी और चीन की सरकारी कंपनियों को ये काम सौंपा गया था. 

विरोध प्रदर्शन के बीच प्रशासन का दावा है कि उन्‍होंने प्रदर्शनकारियों की अधिकांश मांगें मान ली हैं लेकिन आंदोलनकारी इससे संतुष्‍ट नहीं हैं. उन्‍होंने उस इमारत के निर्माण का पूरा ब्‍योरा मांगा है. सरकार ने 195 पन्‍नों के दस्‍तावेज वेबसाइट पर डाले हैं लेकिन प्रदर्शनकारी कह रहे हैं कि करीब 800 पन्‍नों के ये दस्‍तावेज हैं और जो सूचना जनता के बीच उपलब्‍ध कराई गई है उसमें मामले के वित्‍त से जुड़ी अहम जानकारियां नहीं हैं. 

अब खिड़की से भी नहीं झांक सकेंगी महिलाएं, तालिबान का नया फरमान इमारतों में ना बनाएं विंडो

रविवार रात विरोध प्रदर्शनों के बाद सर्बिया के राष्‍ट्रपति अलेक्‍जेंडर वुसीक ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा कि वो प्रदर्शनकारियों की बातें सुनने को तैयार हैं लेकिन इसके साथ ही इस बात का भी इशारा किया कि इन प्रदर्शनों में विपक्षी मानसिकता के लोग भी शामिल हैं.

TAGS

Trending news