दुनिया में लोग मना रहे नए साल का जश्न और यहां सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हजारों छात्र; मची खलबली
Advertisement
trendingNow12583035

दुनिया में लोग मना रहे नए साल का जश्न और यहां सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हजारों छात्र; मची खलबली

Serbia Train Station Tragedy : सर्बिया में नए साल की शुरुआत छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच हुई. यहां नवंबर में रेलवे स्‍टेशन पर हुए हादसे को लेकर छात्र सरकार में भ्रष्‍टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

दुनिया में लोग मना रहे नए साल का जश्न और यहां सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हजारों छात्र; मची खलबली

Serbia Student Protest: नवंबर में रेलवे स्टेशन की छत गिरने से हुई 15 लोगों की मौत के मामले में जवाबदेही की मांग करते हुए नए साल के पहले की शाम छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. हजारों छात्रों ने बेलग्रेड समेत कई अन्य सर्बियाई शहरों में रैली निकाली. नोवी सैड शहर में यह दुर्घटना 1 नवंबर को रिनोवेट हुई एक रेलवे स्‍टेशन पर हुई थी. जिसमें 14 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्‍यक्ति कुछ सप्ताह बाद अस्पताल में मौत हो गई थी. मृतकों में बच्‍चे, महिलाएं व बुजुर्ग शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के इन पड़ोसी देशों की सेना दुनिया में सबसे कमजोर, मिसाइल तो छोड़ो युद्ध के लिए टैंक तक नहीं

पूरे देश में भड़का गुस्‍सा

इस त्रासदी ने पूरे देश में गुस्‍सा भड़का दिया और तब से ही सर्बिया में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. लोगों ने भ्रष्टाचार और निर्माण परियोजनाओं में निगरानी की कमी को इन मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

यह भी पढ़ें: 11 साल की मूंछों वाली राजकुमारी जिसके लिए 13 लोगों ने दे दी थी जान! अब क्‍यों हो रहे खूबसूरती के चर्चे? जानें पूरी सच्‍चाई

31 दिसंबर की रात सड़कों पर उतरे छात्र

बेलग्रेड शहर में विश्वविद्यालय के छात्रों ने 31 दिसंबर, मंगलवार की देर रात एक विरोध मार्च निकाला. यहीं पर स्थानीय अधिकारियों ने संगीत और प्रदर्शन कार्यक्रमों के साथ नए साल की पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया था. इसे लेकर छात्रों ने कहा कि ऐसे मौके पर जश्न मनाने जैसी कोई बात नहीं है. इसके बाद भी आयोजन ना रोके जाने पर देर रात छात्र सड़कों पर उतर आए.

यह भी पढ़ें: चीन के इस बांध ने धरती पर डाला इतना बोझ, कम हो गई पृथ्‍वी के घूमने की रफ्तार, दोनों ध्रुव अपनी जगह से खिसक गए

इसके अलावा बाल्‍कन की यूनिवर्सिटी में भी स्‍टूडेंट्स ने एक म्‍यूजिक कॉन्‍सर्ट रोकने के लिए मार्च निकाला. वहीं जिस शहर नोवी सैड में यह त्रासदी वहां नए साल की पूर्व संध्या का जश्न नहीं मनाया गया. वहां पर भी छात्रों ने प्रदर्शन किया.

15 मिनट की मौन श्रद्धांजलि

सर्बिया के 3 शहरों में छात्रों ने 15 पीड़ितों के सम्मान में आधी रात को 15 मिनट तक मौन रहकर श्रद्धांजलि की. जबकि यहां कई जगह नए साल के आगमन पर आतिशबाजी की जा रही थी.

बता दें कि इस त्रासदी को लेकर 13 लोगों पर आरोप लगाए गए हैं, जिसमें पूर्व परिवहन मंत्री गोरान वेसिक भी शामिल हैं. मंत्री वेसिक ने इस घटना के बाद इस्तीफा दे दिया था. साथ ही सरकार ने रेलवे स्टेशन के विवादास्पद पुनर्निर्माण से संबंधित सभी दस्तावेज सार्वजनिक भी कर दिए. सर्बियाई राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक ने कहा है, "सभी छात्रों की मांगें पूरी कर दी गई हैं और अब जो हो रहा है यह राजनीति का मामला है.''

 

Trending news