श्रीलंका के गिरजाघरों में 5 मई से फिर से शुरू होगी प्रार्थना, बैग ले जाने पर लगी रोक
topStories1hindi521943

श्रीलंका के गिरजाघरों में 5 मई से फिर से शुरू होगी प्रार्थना, बैग ले जाने पर लगी रोक

स्थानीय निवासियों ने सतर्कता समितियां गठित हैं जो उनके इलाके में स्थित गिरजाघरों में प्रवेश करने वाले लोगों की पहचान के लिए जिम्मेदार होंगी.

श्रीलंका के गिरजाघरों में 5 मई से फिर से शुरू होगी प्रार्थना, बैग ले जाने पर लगी रोक

कोलंबो: हाल में आतंकी हमले से दहले श्रीलंका के कुछ कैथोलिक गिरजाघरों में पांच मई से प्रार्थनाएं फिर से शुरू होंगी लेकिन सुरक्षा बंदोबस्त के कारण गिरजाघरों में कोई भी बैग ले जाने की इजाजत नहीं होगी. गौरतलब है कि ईस्टर के मौके पर रविवार को श्रीलंका के तीन गिरजाघरों और लग्जरी होटलों में बम विस्फोट हुए थे जिनमें 253 लोगों की मौत हो गई थी और 500 अन्य जख्मी हुए थे . इसके बाद गिरजाघरों में प्रार्थनाएं बंद कर दी गई थीं. कार्डिनल मैल्कम रंजीत ने सोमवार को बताया कि स्थानीय निवासियों ने सतर्कता समितियां गठित हैं जो उनके इलाके में स्थित गिरजाघरों में प्रवेश करने वाले लोगों की पहचान के लिए जिम्मेदार होंगी.


लाइव टीवी

Trending news