श्रीलंका: मारे गए और लापता पत्रकारों के लिए लोगों ने मांगा न्याय, निकाली रैली
topStories1hindi492395

श्रीलंका: मारे गए और लापता पत्रकारों के लिए लोगों ने मांगा न्याय, निकाली रैली

2015 में सत्ता में आए देश के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने सजा माफी की संस्कृति को समाप्त करने और मारे गए पत्रकारों के लिए न्याय सुनिश्चित करने का वादा किया था.

श्रीलंका: मारे गए और लापता पत्रकारों के लिए लोगों ने मांगा न्याय, निकाली रैली

कोलंबो: श्रीलंका में मारे गए और लापता हुए पत्रकारों के संबंधियों, सांसदों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर सरकार से हत्या एवं अपहरण की इन घटनाओं की जांच तेज करने की मांग की है. रैली के एक आयोजक फ्रेड्डी गैमेज ने कहा कि चार साल सत्ता में होने के बावजूद मौजूदा सरकार ‘‘पत्रकारों पर हमलों के जिम्मेदार लोगों को सजा देने के अपने वादे का पूरा करने में नाकाम रही है’’.


लाइव टीवी

Trending news