रोहिंग्या लोगों के समाधान की दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई: संयुक्त राष्ट्र
Advertisement
trendingNow1521789

रोहिंग्या लोगों के समाधान की दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई: संयुक्त राष्ट्र

लोकॉक ने सोमवार को कहा कि म्यामांर ‘‘विश्वास पैदा करने के उन कदमों को उठाने में नाकाम रहा है

(सांकेतिक फोटो)

संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता प्रमुख ने कहा है कि उन कारणों से निपटने में कोई प्रगति नहीं हुई है, जिनकी वजह से पश्चिम म्यामां के रखाइन प्रांत से सात लाख से अधिक रोहिंग्या मुसलमान भागकर बांग्लादेश गए हैं. हाल में बांग्लादेश से लौटे संयुक्त राष्ट्र राहत प्रमुख मार्क लोकॉक ने सोमवार को कहा कि म्यामांर ‘‘विश्वास पैदा करने के उन कदमों को उठाने में नाकाम रहा है, जिनसे लोगों को यह यकीन हो सके कि वापस जाना सुरक्षित होगा.’’ 

मुसलमानों का बदला लेने के लिए लॉस एंजिलिस को दहलाने की योजना बना रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि उन्होंने जितने शरणार्थियों से बात की, उन सभी को यह नहीं लगता कि वापस जाना सुरक्षित है. वे कहीं भी आने जाने की स्वतंत्रता और शिक्षा, रोजगार एवं सेवाओं तक पहुंच जैसी चीजों के प्रति आश्वस्त होना चाहते हैं. लोकॉक ने संवाददाताओं से कहा कि बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए 96 करोड़ 20 लाख डॉलर की मदद संबंधी संयुक्त राष्ट्र की अपील के बाद केवल 17 प्रतिशत आर्थिक मदद की मिल पाई है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विश्व की इसमें रुचि संभवत: कम हो रही है.’’ 

(इनपुट भाषा)

Trending news