ट्रंप के वकील का बयान, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूसियों से सूचना लेना गलत नहीं
Advertisement
trendingNow1519007

ट्रंप के वकील का बयान, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूसियों से सूचना लेना गलत नहीं

ग्यूलियानी ने कहा कि ट्रंप के प्रचार अभियान में रूस सरकार के प्रतिनिधियों से राजनीतिक मदद लेने की कोशिश संभवत: गलत सलाह पर आधारित थी, लेकिन यह गैरकानूनी नहीं थी.

एक जांच में रूस के संलिप्तता की बात सामने आई थी. (फोटो साभार: Reuters)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वकील रूडी ग्यूलियानी ने जोर देकर कहा है कि राष्ट्रपति के 2016 के चुनाव प्रचार के दौरान रूसियों से सूचना प्राप्त करने में ‘‘कुछ भी गलत’’ नहीं था. 

ग्यूलियानी ने कहा कि ट्रंप के प्रचार अभियान में रूस सरकार के प्रतिनिधियों से राजनीतिक मदद लेने की कोशिश संभवत: गलत सलाह पर आधारित थी, लेकिन यह गैरकानूनी नहीं थी.

उन्होंने रविवार को कहा कि रूसियों से सूचना प्राप्त करने में कुछ भी गलत नहीं है.विशेष वकील रॉबर्ट मूलर की जांच के मुताबिक, रूस ने 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हस्तक्षेप करने की कोशिश की थी. हालांकि, इस बारे में कोई सबूत नहीं पाया गया है कि ट्रंप के चुनाव अभियान संबंधी टीम के सदस्यों ने मॉस्को के साथ कोई ‘साजिश रची थी, या तालमेल किया था. 

Trending news