अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ा और तनाव, US एयरफोर्स ने कतर में एफ-22 स्टेल्थ लड़ाकू विमान तैनात किए
Advertisement
trendingNow1546587

अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ा और तनाव, US एयरफोर्स ने कतर में एफ-22 स्टेल्थ लड़ाकू विमान तैनात किए

अमेरिका ने ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को पहली बार कतर में रडार से बच निकलने में सक्षम एफ-22 लड़ाकू विमान तैनात किए हैं.

हालांकि बयान में यह नहीं बताया गया कि कितने विमानों को कतर भेजा गया है. (फाइल फोटो)

वॉशिंगटन: अमेरिका ने ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को पहली बार कतर में रडार से बच निकलने में सक्षम एफ-22 लड़ाकू विमान तैनात किए हैं.

अमेरिकी वायुसेना की मध्य सैन्य कमान ने एक बयान में कहा कि एफ-22 रैप्टर स्टेल्थ विमानों को "अमेरिकी बलों और हितों की रक्षा" के लिए तैनात किया गया है. हालांकि बयान में यह नहीं बताया गया कि कितने विमानों को कतर भेजा गया है.

संबंधित एक तस्वीर में कतर के अल उदीद एयरबेस के ऊपर पांच विमान उड़ान भरते दिखाई देते हैं. ‘स्टेल्थ’ विमान रडार की पकड़ से बच निकलने में सक्षम होते हैं.

fallback
फाइल फोटो...

ईरान के साथ 2015 में हुए परमाणु करार से अमेरिका के बाहर निकलने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव गहरा गया है. अमेरिका ने ईरान पर दोबारा प्रतिबंध लगा दिए हैं.

बीते सप्ताह ईरान द्वारा संवेदनशील खाड़ी जलक्षेत्र में अमेरिकी ड्रोन मार गिराए जाने के बाद तनाव और बढ़ गया है. 

Trending news