खशोगी की हत्या से गुस्‍से में ट्रंप, कहा- किसी ने भी शहजादे को दोषी नहीं बताया
Advertisement

खशोगी की हत्या से गुस्‍से में ट्रंप, कहा- किसी ने भी शहजादे को दोषी नहीं बताया

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इस्तांबुल स्थित सउदी अरब के वाणिज्य दूतावास में जमाल खशोगी की हत्या को लेकर, “वह बेहद नाखुश और गुस्से में हैं.”

डोनाल्‍ड ट्रंप ने दिया बयान. फाइल फोटो

ओसाका : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वह सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या को लेकर “अत्यंत आक्रोशित” हैं लेकिन यह भी कहा कि किसी ने भी वहां के युवराज (क्राउन प्रिंस) पर “उंगली नहीं उठाई” है. 

ट्रंप ने कहा कि इस्तांबुल स्थित सउदी अरब के वाणिज्य दूतावास में जमाल खशोगी की हत्या को लेकर, “वह बेहद नाखुश और गुस्से में हैं.” 

fallback
जमा

सऊदी अरब के युवराज के साथ मुलाकात के दौरान क्या उन्होंने यह मुद्दा उठाया, यह पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि किसी ने भी शहजादे मोहम्मद बिन सलमान पर “सीधे तौर पर उंगली नहीं उठाई है.”

Trending news