चीनी ऐप बैन मसले पर भारत के सपोर्ट में खुलकर उतरा अमेरिका, कही ये अहम बात
Advertisement
trendingNow1704659

चीनी ऐप बैन मसले पर भारत के सपोर्ट में खुलकर उतरा अमेरिका, कही ये अहम बात

विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने एक बयान में कहा कि इससे भारत की अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा.

पीएम मोदी के फैसले का अमेरिका ने किया स्वागत.

वाशिंगटन: अमेरिका ने भारत के चीनी ऐप (Chiense App) पर प्रतिबंध फैसले का स्वागत किया है. विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने एक बयान में कहा कि इससे भारत की अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा.

  1. चीनी ऐप बैन पर अमेरिका ने दिया भारत का साथ
  2. कहा- अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा
  3. भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप पर लगा दिया है बैन

उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम कुछ मोबाइल ऐप पर भारत के प्रतिबंध का स्वागत करते हैं जो सीसीपी (चीनी कम्युनिस्ट पार्टी) के निगरानी राज्य में सहायक के रूप में कार्य करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐप के संबंध में भारत के दृष्टिकोण से देश की संप्रभुता को बढ़ावा मिलेगा. यह भारत की अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को भी बढ़ावा देगा.

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की जुबान पर नहीं लगाम, इस देश की लीडर को कहा-Stupid

आपको बता दें कि चीन संग सीमा पर तनातनी के बीच भारत ने सोमवार को टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था. इनमें पॉपुलर शेयर इट और यूसी ब्राउजर जैसे ऐप भी शामिल हैं. 

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच 15 जून को हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे, जबकि चीन को भारी नुकसान हुआ था. तभी से भारत और चीन के बीच तनाव गहराता जा रहा है. (इनपुट: एजेंसी भाषा)

Trending news