अमेरिका ने चीन पर लगाया प्रतिबंध, ट्रंप के कहर से बचने के लिए चीन ने मांगी मदद
अमेरिकी प्रतिनिधि ने चीन के अनुरोध की आलोचना करते हुए कहा कि चीन का रवैया भेदभावपूर्ण रहा है.
Trending Photos
)
जिनेवा: विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने अमेरिका द्वारा चीन पर 250 अरब डॉलर के चीनी सामान पर कर लगाये जाने के मामले में सोमवार को जांच का फैसला किया. दोनों देश फिर से कारोबारी बातचीत शुरू करने की तैयारी में हैं. मामले पर नजर रख रहे जिनेवा के एक व्यापार अधिकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा करीब तीन अरब डॉलर के चीनी सामान पर कर लगाये जाने के फैसले की समीक्षा के लिये डब्ल्यूटीओ की विवाद निपटारा संस्था (डीएसबी) विशेषज्ञ पैनल गठित करने पर सहमत हो गयी है.