ZEE Jankari : एक अनोखा राष्‍ट्रपति‍, जो हर सुबह करते हैं प्रेस कॉन्‍फ्रेंस
topStories1hindi489755

ZEE Jankari : एक अनोखा राष्‍ट्रपति‍, जो हर सुबह करते हैं प्रेस कॉन्‍फ्रेंस

दिसम्बर 2018 से पहले Mexico में कभी-कभार पत्रकार वार्ता हुआ करती थी और उसमें भी पत्रकारों को सवाल पूछने का मौका बहुत कम मिलता था लेकिन AMLO (एमलो) की सोच ये थी, कि वो पहले के राष्ट्रपतियों की तरह Scripted Statements यानी पहले से लिखा हुआ बयान नहीं पढ़ेंगे, और पत्रकारों को मुश्किल से मुश्किल सवाल पूछने का मौका देंगे.

ZEE Jankari : एक अनोखा राष्‍ट्रपति‍, जो हर सुबह करते हैं प्रेस कॉन्‍फ्रेंस

अब विश्लेषण की दिशा एक दिलचस्प ख़बर की तरफ मोड़ते हैं. और आपको एक ऐसी Press Conference के बारे में बताते हैं, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. इस Press Conference का आयोजन North America के देश Mexico में होता है और इसमें पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हैं, Mexico के नए राष्ट्रपति. जिनका नाम है Andres Manuel ...प्यार से लोग उन्हें AMLO (एमलो) कहकर संबोधित करते हैं.


लाइव टीवी

Trending news