Aaj Ka Panchang: अक्षय तृतीया पर मनोकामना की पूर्ति के लिए करें ये काम

Panchang 3 May: मनुष्य के जीवन में हर दिन कुछ बदलाव आता है और इन बदलावों के पीछे ग्रह-नक्षत्रों का भी योगदान होता है. इस लिहाज से आपको जीवन में शुभ मुहूर्त और राहुकाल जैसी समयावधि का ध्यान रखना चाहिए. ऐसे में आचार्य विक्रमादित्य से जानिए आज का पंचांग..

Written by - Acharya Vikramaditya | Last Updated : May 3, 2022, 07:26 AM IST
  • जानिए आज का शुभ मुहूर्त
  • जानिए आज का पंचांग
Aaj Ka Panchang: अक्षय तृतीया पर मनोकामना की पूर्ति के लिए करें ये काम

नई दिल्लीः Aaj Ka Panchang: आज 3 मई, मंगलवार है. कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. शोभन योग और रोहिणी नक्षत्र है. आचार्य विक्रमादित्य से जानिए आज कौन सा उपाय आज आपकी मनोकामना पूरी कर सकता है.

आज का गुडलक
आज का पंचांग
तिथि- 3 मई 2022
बैशाख- शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, मंगलवार
नक्षत्र- रोहिणी नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग- शोभन योग
चन्द्रमा का वृषभ राशि पर संचरण

आज का शुभ मुहूर्त- सर्वार्थ सिद्ध योग, अन्सूज साया
राहु काल- 03.37 बजे से 05.14 बजे तक

त्योहार
अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, हयग्रीव जयंती, नर नारायण जयंती.

आज परशुराम जी के लिए ककड़ी का भोग , हयग्रीव जी के लिए भीगी हुई चने की दाल का भोग, नर नारायण जी के लिए जौं और गेहू के सतु का भोग.

गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए

आज अक्षय तृतीय है. इसलिए आज मां लक्ष्मी के चरणों में सात लक्ष्मीकारक कौडड़ियां रखें. आधी रात के बाद इन कौड़ियों को घर के उत्तर कोने में गाड़ दें. शीघ्र ही मनोकामना की पूर्ति का यह एक अचूक उपाय है.

इसे भी पढ़ें- Horoscope: अक्षय तृतीया पर इन राशियों के जातकों को होगा धन लाभ, जरूर करें ये काम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़