आज काल भैरव अष्टमी, कीजिए संतान सुख-भूत बाधा और धनलाभ के अचूक उपाय

Kalashtmi Today: संतान सुख के लिए दूध से शिवजी का जलाभिषेक करें. दही, मक्खन, शहद, दूध और चीनी से शिव पूजन करें. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 1, 2021, 08:30 AM IST
  • कालाष्टमी पर करें भगवान शिव का पूजन
  • आज करें सेहत दुरुस्त करने के उपाय
आज काल भैरव अष्टमी, कीजिए संतान सुख-भूत बाधा और धनलाभ के अचूक उपाय

नई दिल्लीः Kalashtmi Today: सनातन पंचांग के अनुसार हर माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी का व्रत किया जाता है. कालाष्टमी का व्रत भैरवाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है. आज 1 जुलाई 2021 को कालाष्टमी का व्रत रखा जा रहा है.

यह तिथि भगवान काल भैरव को समर्पित होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान भैरव, शिव जी के ही रूद्रावतार हैं. इन्हें काशी का कोतवाल कहा जाता है. कालाष्टमी के इस मौके पर जानिए कुछ खास उपाय, जो आपका जीवन संवार देंगे-

कालाष्टमी पर शिव पूजा का तरीका
स्नान कर भस्म धारण करें
रुद्राक्ष की माला धारण करें
उत्तर-पूर्व की तरफ मुंह करके पूजा करें
शिव का अभिषेक करें

कालाष्टमी पर सेहत दुरुस्त करने के उपाय
घी से भगवान शिव का अभिषेक करें
फूल, धूप, दीप, मिठाई का भगवान शिव को भोग लगाएं
ऊँ हौं जूं स: का 108 बार जप करें

कालाष्टमी पर धनलाभ का उपाय
गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें
बेलपत्र, दूध, चावल, मिठाई का भगवान शिव को भोग लगाएं
ऊँ सघोजाताय नम: का 1008 बार जाप करें

कालाष्टमी पर संतान सुख के लिए अनुष्ठान
दूध से शिवजी का जलाभिषेक करें
दही, मक्खन, शहद, दूध और चीनी से शिव पूजन करें

ऊँ वामदेवाय नम: का 108 बार जप करें

कालाष्टमी पर बच्चों के भविष्य के लिए उपाय
गाय के कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें
मंदार के फूल, बेलपत्र, अक्षत, धूप, खीर महादेव को चढ़ाएं
ऊँ ईशानाय नम: मंत्र का जप करें

कालाष्टमी पर तरक्की का उपाय 
चीनी मिले जल से शिवलिंग का अभिषेक करें
अबीर, पुष्प, बेलपत्र, खीर, गंगाजल महादेव को चढ़ाएं
ऊँ नीलकंठाय नम: मंत्र का जप करें

कालाष्टमी पर समस्याएं खत्म करने का उपाय
कुश के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें
महादेव पर रोली, वस्त्र, घी, धूप, दीप चढाएं
ऊँ अघोराय नम: मंत्र का जप करें

कालाष्टमी पर शत्रु विजय का उपाय
सरसों के तेल से शिवलिंग का अभिषेक करें
महादेव पर आख, धतूरा, फूल, रोली और अक्षत चढाएं
ऊँ हौं नम: शिवाय मंत्र का जप करें

कालाष्टमी पर भूत-प्रेत भगाने का उपाय
कंडे की भस्म से शिवलिंग का अभिषेक करें
महादेव पर रोली, मौली, धतूरे के फूल, बेल पत्र और इत्र चढ़ाएं
ऊँ त्र्यंबकाय नम: मंत्र का जप करें

यह भी पढ़िएः Daily Panchang 1st July 2021 जानिए शुभ तिथि-मुहूर्त और गुरुवार के महाउपाय

कालाष्टमी पर शीघ्र विवाह 
इत्र से शिवलिंग का अभिषेक करें
शिवजी पर बेल का फल, बेर, फूल, दीपक, गंगाजल चढाएं
महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जप करें

कालाष्टमी पर वाहन प्राप्ति 
दही से भगवान शिव का अभिषेक करें
महादेव पर चंदन, भांग, बेर, फूल, दीपक चढ़ाएं
ऊँ तत्पुरुषाय नम: मंत्र का जप करें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़