जोशीमठः गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के बाद सोमवार को भगवान केदारनाथ मंदिर के भी कपाट खुल गए. अब 6 महीने तक यहीं भगवान केदार के दर्शन और उनकी पूजा होगी. कोरोना संक्रमण के चलते कपाट खुलने के मौके पर केदारनाथ धाम के रावल, मुख्य पुजारी, प्रशासन समेत देवस्थानम बोर्ड के कुछ सदस्य ही मौजूद थे.
Uttarakhand | Portals of Kedarnath temple open; visuals from the opening ceremony that was held at 5 am today pic.twitter.com/PmgqbsgQ8u
— ANI (@ANI) May 17, 2021
फिलहाल मंदिर में भक्तों के दर्शन पर सरकार ने रोक लगाई है. मुख्य पुजारी ही केवल नित पूजाएं संपन्न कराएंगे. वही प्रथम पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम मंदिर में की गई.
सुबह पांच बजे खोले गए कपाट
जानकारी के मुताबिक, विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ के कपाट छह माह के शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार को सुबह पांच बजे खोल दिए गए. पिछले साल की तरह इस बार भी कोरोना महामारी के कारण कपाट के उद्घाटन के दौरान श्रद्धालु उपस्थित नहीं रहे.
"Kedarnath shrine was reopened today at 5 am with all the rituals. I pray to Baba Kedarnath to keep everyone healthy", tweeted Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat pic.twitter.com/I3rdE5uMcM
— ANI (@ANI) May 17, 2021
इस दौरान 11 क्विंटल फूलों से बाबा केदारनाथ के इस धाम को सजाया गया है. शीतकाल के छह महीनों तक पंचगद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विश्राम करने के बाद गत 14 मई केदार बाबा की उत्सव डोली धाम के लिए रवाना हुई थी.
भक्तों को होंगे ऑनलाइन दर्शन
डोली 15 मई को धाम में पहुंच गई थी. दो दिन धाम में विश्राम करने के बाद केदारनाथ भगवान मंदिर में विराजमान हो गए हैं. अब आने वाले छह महीनों तक यही पर केदारबाबा विराजमान रहेंगे. हालांकि भक्तों-श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की जा रही है.
प्रशासन ने लगाई पाबंदी
सुबह सर्वप्रथम मंदिर के सीलबंद मुख्य कपाट को खोला गया, इसके बाद गर्भगृह में पूजा अर्चना की गई. रावल भीमाशंकर लिंग व मुख्य पुजारी बागेष लिंग ने मंदिर के अंदर कपाट खुलने के अवसर पर संपन्न होने वाली पूजाएं व सभी औपचारिकताएं पूरी की, मंदिर के कपाट भले ही खोल दिए गए हैं, लेकिन आम भक्तों के दर्शनों पर प्रशासन ने पाबंदी लगाई है.
"Kedarnath shrine was reopened today at 5 am with all the rituals. I pray to Baba Kedarnath to keep everyone healthy", tweeted Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat pic.twitter.com/I3rdE5uMcM
— ANI (@ANI) May 17, 2021
मंगलवार को खुलेगा बदरीनाथ कपाट
इसी के साथ मंगलवार 18 मई को चमोली में स्थित भगवान बदरीनाथ के कपाट सुबह सवा चार बजे ब्रहममुहूर्त में खुल जाएंगे. कोविड के कारण यहां भी श्रद्धालुओं को आने की अनुमति नहीं होगी. केवल सीमित संख्या में ही लोग उपस्थित रहेंगे और इस दौरान भी कोरोना नियमों का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.