अलीगढ़ः हाथरस में हुए दुष्कर्म मामले में चौतरफा घिरी पुलिस ने मंगलवार को सवालों के जवाब दिए हैं. पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए इस मामले में रीढ़ की हड्डी तोड़ने, जीभ काटने जैसे भ्रामक तथ्य फैलाए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मृतका की मेडिकल रिपोर्ट में ऐसा कोई उल्लेख नहीं है. हाथरस पुलिस की ओर से कहा गया है कि पुलिस इस भ्रामक तथ्य का खंडन करती है.
पीड़िता के लिए तेज हुई न्याय की मांग
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हाथरस की 19 साल की दुष्कर्म पीड़िता की मौत हो गई. पीड़िता के साथ बीते 14 सितंबर को सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. घटना हाथरस के थाना चंदपा की है.
मामले में सामने आया था कि मामले के आरोपियों ने दुष्कर्म के दौरान पीडि़ता की रीढ़ तोड़ दी थी. मंगलवार को मौत की खबर आने के बाद न्याय की मांग के लिए गुहार लगाई जाने लगी.
पीड़िता ने तीन बार अलग-अलग बयान दिए
मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस सकते में आ गई. हैवानियत की इस घटना से देश एक बार फिर सकते में आ गया और निर्भया वाली घटना आंखों के आगे तैर गई. इस मामले में पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लग रहे थे.
On 22nd Sept, the victim named 3 other persons and made allegations of rape. The medical examination did not confirm rape. Samples sent to forensics lab; report awaited. All 4 accused have been arrested: Piyush Mordia, IG Aligarh, on Hathras rape case https://t.co/ho2JE99xUt
— ANI UP (@ANINewsUP) September 29, 2020
लेकिन इस मामले में पुलिस ने कहा कि पीड़ित लड़की ने तीन बार बयान दिया और तीनों अलग-अलग हैं. 14 सितंबर को लड़की ने लिखित में शिकायत की थी जिसमें उसने बताया कि संदीप नाम के लड़के ने उसे मारने की कोशिश की, उसका गला दबाया जिसके बाद पुलिस ने 307 एक्ट और SC/ST Act केस दर्ज किया. मेडिकल रिपोर्ट में Rape कन्फर्म नहीं हुआ है.
रीढ़ तोड़ने-जीभ काटने की बात भ्रामकः पुलिस
बामुताबिक पुलिस, लड़की ने दूसरा बयान 22 सितंबर को आलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में दिया था जिसमें उसने संदीप पर छेड़खानी का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 354 के तहत मामला दर्ज किया था.
पुलिस ने बताया कि तीसरे बयान में लड़की ने 27 सितंबर को रेप का आरोप लगाया और उसमें 3 और लड़कों के नाम लिए जिसके बाद पुलिस ने 376 का मामला दर्ज किया गया था. इसके साथ ही पुलिस ने जीभ काटने, रीढ़ तोड़ने और आंखें फोड़ने जैसे चलाए जा रहे तथ्यों को भ्रामक बताया है.
‼️खण्डन/Denial‼️
कतिपय सोशल मीडिया के माध्यम से यह असत्य खबर सार्वजनिक रुप से फैलायी जा रही है कि “थाना चन्दपा क्षेत्रान्तर्गत दुर्भाग्यपूर्ण घटित घटना में मृतिका की जीभ काटी गयी, आँख फोडी गयी तथा रीढ की हड्डी तोड दी गयी थी
हाथरस पुलिस इस असत्य एवं भ्रामक खबर का खंडन करती है pic.twitter.com/tyBTi1xZhp— HATHRAS POLICE (@hathraspolice) September 29, 2020
यह है पुलिस का तर्क
पुलिस का कहना है कि सच्चाई यह है कि मेडिकल रिपोर्ट में जीभ काटने व आंख फोड़ने का कोई उल्लेख नहीं है. रीढ़ की हड्डी भी तोड़ी नहीं गई, बल्कि गला दबाने के कारण रीढ़ की हड्डी ठीक से काम नहीं कर रही है एवं गर्दन दबाने पर दांतों के बीच में जीभ के आ जाने के कारण चोट का निशान है.
आईजी पीयूष मोर्डिया ने कहा कि 14 सितंबर को पीड़िता के भाई ने एक लिखित तहरीर दी. इस तहरीर पर तुरंत FIR दर्ज की गई और पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
यह भी पढ़िएः Nirbhaya: हाथरस की पीड़िता के लिए इंसाफ की गुहार, आखिर कब बंद होंगे रेप
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234