नई दिल्ली: भीमा कोरेगांव के एक आरोपी गौतम नवलखा को लेकर NIA की चार्जशीट से जो खुलासे हुए हैं वो चौंकाने वाले है. गौतम नवलखा सामाजिक कार्यकर्ता है. जिस पर पहले भीमा कोरे गांव में दंगा फैलाने की साजिश में शामिल होने का आरोप है. गौतम नवलखा पर नक्सलियों और माओवादियों से कनेक्शन का इल्जाम है.
चार्जशीट में गौतम नवलखा पर बड़ा खुलासा
भीमा कोरेगांव मामले में गौतम नवलखा फिलहाल जेल में बंद है. लेकिन अब गौतम नवलखा पर जो आरोप लगा है, वो बहुत गंभीर है. भीमा कोरेगांव केस पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने अपनी चार्जशीट में गौतम नवलखा को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक NIA की चार्जशीट में गौतम नवलखा और पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस ISI का कनेक्शन सामने आया है. आरोप है कि गौतम नवलखा ISI के एक सक्रिय एजेंट गुलाम नबी फई के संपर्क में था और फई ने गौतम नवलखा को ISI के एक जनरल से मिलवाया था.
गुलाम नबी फई और गौतम नवलखा का कनेक्शन
अब आप ISI एजेंट गुलाम नबी फई और गौतम नवलखा के कनेक्शन को समझिए जिसका जिक्र NIA की चार्जशीट में हैं.
सूत्रों के मुताबिक ISI एजेंट गुलाम नबी फई को 2011 में अमेरिका की जांच एजेंसी FBI ने गिरफ्तार किया था. NIA का दावा है कि जब फई अमेरिकी जेल में सजा काट रहा था तब नवलखा ने फई को क्षमादान देने के लिए अमेरिकी कोर्ट के जज को पत्र लिखा था.
फोन और ईमेल के जरिए ISI एजेंट फई से संपर्क
NIA की जांच के मुताबिक है कि गौतम नवलखा फोन और ईमेल के जरिए ISI एजेंट फई से संपर्क में था. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भारत के खिलाफ साजिश का जाल बुनती है. आतंकवादियों को ट्रेनिंग देती है. जिस ISI का हाथ संसद पर हमले से लेकर 26-11 तक है, उसके एजेंट से गौतम नवलखा के रिश्ते थे. और ये बात सिर्फ एनआईए की चार्जशीट ही नहीं, अमेरिकी दस्तावेजों से भी प्रमाणित होती है.
एक अमेरिकी कानूनी दस्तावेज को यूनाइटेड स्टेट ऑफ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया था. ये अदालत अमेरिकी राज्य वर्जिनिया की है. इस अदालत में 28 मार्च 2012 को पेश किए गए दस्तावेज में ISI एजेंट सैय्यद गुलाम नबी फई का नाम था. जिसके समर्थन में गौतम नवलखा ने कोर्ट को लेटर लिखा था. कोर्ट में पेश किए गए इस दस्तावेज में गौतम नवलखा का भी नाम था.
एनआईए की चार्जशीट के मुताबिक गौतम नवलखा ने तीन बार अमेरिका का दौरा किया. सूत्रों के मुताबिक अमेरिका यात्रा के दौरान गौतम नवलखा कश्मीरी अलगाववादियों के संपर्क में था.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234