नई दिल्ली: Rajasthan Congress Possible Candidates: लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान शुरू कर दिया है. भाजपा ने राजस्थान की 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बाकी 10 सीटों पर भी जल्द ही नामों का ऐलान किया जाएगा. दूसरी ओर, कांग्रेस अपनी पहली सूची में राजस्थान की 15 से 20 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है.
ज्यादातर सीटों पर नाम तय
प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय माने जा रहे हैं. कुछ सीटों पर दो या दो से अधिक नाम चल रहे हैं, जिन पर जल्द ही फैसला कर लिया जाएगा. सोशल मीडिया पर संभावित उम्मीदवारों की एक लिस्ट भी ट्रेंड कर रही है. इस लिस्ट में करीब 17 सीटों पर नाम देखने को मिल रहे हैं.
किस सीट से कौन हो सकता है उम्मीदवार?
1. जालौर-सिरोही: वैभव गहलोत
2. झुंझुनूं: बृजेंद्र ओला
3. कोटा: अशोक चांदना
4. उदयपुर: ताराचंद मीणा या दयाराम परमार
5. भीलवाड़ा: धीरज गुर्जर
6. सीकर: महादेव सिंह खंडेला या सीताराम लांबा
7. अलवर: ललित यादव
8. बारां झालावाड़: प्रमोद जैन भाया या चेतन पटेल
9. बाड़मेर-जैसलमेर: प्रभा चौधरी या हेमाराम चौधरी
10. दौसा:मुरारीलाल मीणा या कमल मीणा
11. श्रीगंगानगर-हनुमानगढ: शिमला नायक
12. डूंगरपुर-बांसवाड़ा: विकास बामनिया
13. राजसमंद: सुदर्शन रावत
14. भरतपुर: भजनलाल जाटव या संजना जाटव
15. टोंक-सवाई माधोपुर: हरीश चंद्र मीणा
16. जोधपुर: मानवेंद्र सिंह जसोल या महेंद्र विश्नोई
17. अजमेर: विकास चौधरी या डॉ. रघु शर्मा
नोट: ये संभावित उम्मीदवार हैं, इसे किसी पार्टी की आधिकारिक सूचना न समझें.
वैभव गहलोत बदल सकते हैं सीट
पूर्व CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने 2019 में जोधपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन वे हार गए. इस बार वैभव जालौर-सिरोही से लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. उन्होंने यहां पर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. दावा है कि पूर्व सीएम गहलोत ने भी जालौर-सिरोही के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एक्टिव होने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024: BSP में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन जारी, जानें कब आ सकती है लिस्ट?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.