आयुष्मान की 'चंडीगढ़ करे आशिकी' को देख फिर ताजा हुईं सुशांत सिंह राजपूत की यादें, भावुक हुए फैंस

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को काफी समय बीत चुके हैं. लेकिन आज भी फैंस उन्हें भुला नहीं पाए हैं. इसी बीच हाल में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' ने फिर सुशांत की याद दिला दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 10, 2021, 01:42 PM IST
  • आयुष्मान खुराना की 'चंडीगढ़ करे आशिकी' सुशांत याद दिला रही है
  • फिल्म में डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने सुशांत को श्रद्धांजलि दी है.
आयुष्मान की 'चंडीगढ़ करे आशिकी' को देख फिर ताजा हुईं सुशांत सिंह राजपूत की यादें, भावुक हुए फैंस

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के लीड रोल वाली फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' (Chandigarh Kare Aashiqui) शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हो रही है. वहीं, इस फिल्म ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की यादें भी ताजा कर दी हैं.

डायरेक्टर ने दी श्रद्धांजलि

दरअसल, डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने 'चंडीगढ़ करे आशिकी' के जरिए सुशांत को श्रद्धांजलि दी है. फिल्म के शुरुआती डिस्क्लेमर में अभिषेक ने सुशांत के लिए एक बहुत प्यारा सा मैसेज दिया है. इसमें लिखा है, 'सुशांत सिंह राजपूत की प्यारी यादों में... (इन लविंग मेमरी ऑफ... सुशांत सिंह राजपूत).'

सुशांत को कास्ट करना चाहते थे अभिषेक

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभिषेक कपूर अपनी इस फिल्म में सुशांत को लीड रोल में कास्ट करना चाहते थे. लेकिन फिल्म पर काम शुरू होने से पहले ही एक्टर ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. ऐसे में सुशांत वाले रोल में आयुष्मान खुराना को कास्ट किया गया. हालांकि, इसके बावजूद डायरेक्टर सुशांत को भूले नहीं और उन्होंने शुरुआत में ही उन्हें श्रद्धांजलि दे दी, जिसे देखकर सुशांत के चाहने वाले फिर भावुक हो गए हैं.

हमेशा सभी सुशांत और अभिषेक की जोड़ी

गौरतलब है कि सुशांत और अभिषेक कपूर काफी अच्छे दोस्त थे. एक्टर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत भी अभिषेक की फिल्म 'काय पो चे' से ही की थी. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई थी. इसके बाद इनकी जोड़ी ने 'केदारनाथ' में भी साथ काम किया था. इस बार भी इनकी जोड़ी हिट रही थी.

ये भी पढ़ें- कटरीना कैफ और विक्की कौशल की वजह से परेशान हो चुकी हैं अनुष्का शर्मा, अब किया खुलासा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़