Bigg Boss OTT: इस शख्स ने करण जौहर को किया था होस्टिंग के लिए तैयार

करण जौहर की होस्टिंग वाला रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. सिर्फ एक सप्ताह में ही शो ने दर्शकों के बीच एक खास जगह बना ली है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 17, 2021, 07:11 PM IST
  • 'बिग बॉस ओटीटी' को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है
  • करण जौहर ने शो में अपनी होस्टिंग से भी दर्शकों को हैरान किया है
Bigg Boss OTT: इस शख्स ने करण जौहर को किया था होस्टिंग के लिए तैयार

नई दिल्ली: छोटे पर्दे का विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) को इस बार नए अंदाज में दर्शकों के सामने पेश किया गया है. दरअसल, टीवी से पहले इसे डिजिटली दिखाया जा रहा है, जिसे 'बिग बॉस ओटीटी' नाम दिया गया है. इस शो को मशहूर फिल्मकार करण जौहर द्वारा होस्ट किया जा रहा है. हालांकि, शो के लिए साइन अप करने से पहले होस्ट करण जौहर को उनकी मां हीरू जौहर के अलावा किसी और से कोई अच्छी सलाह नहीं मिली.

शो के ऑफर पर ऐसी थी करण की प्रतिक्रिया

जब करण को शो के लिए अप्रोच किया गया तो वह चौंक गए, लेकिन उनकी मां अवाक थीं. वह अभी निश्चित नहीं थी कि क्या उसका बेटा, जिसने पहली बार महामारी की लहर के दौरान कुछ भारी सोशल मीडिया को कोसते हुए देखा था, उसको उस परियोजना को लेना चाहिए जो केवल जनता की राय से शासित हो. हिरू ने मामलों को अपने हाथों में लेने और कुछ सलाह देने का फैसला किया. करण की मां ने उन्हें शो में कुछ भी कहने से पहले सावधान रहने को कहा है.

मां ने करण को सिखाई ये चीजें

हिरू ने करण से कहा, "देखें कि आप क्या कहते हैं, आप इसे किससे कहते हैं और कब कहते हैं." अब यह कुछ अच्छी सलाह है, लेकिन क्या आपको लगता है कि करण अपनी मां की उम्मीदों पर खरे उतर पा रहे हैं? खैर, ये तो वक्त ही बताएगा!

जल्द शुरू होगी 'बिग बॉस 15'

गौरतलब है कि 'बिग बॉस ओटीटी' वूट पर पहली बार लाइव 24x7 स्ट्रीमिंग किया जा रहा है. यह शो 6 सप्ताह के लिए इसी तरह डिजिटली दिखाया जाएगा. इसके बाद इसी में से कुछ कंटेस्टेंट्स को 'बिग बॉस 15' में भी एंट्री मिलने वाली है. जिसे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा. इसे सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण ने नीलाम की जिया खान के अंतिम संस्कार में पहनी ड्रेस! फैंस ने लगाई जोरदार फटकार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़