नई दिल्ली: Kangana Ranaut: बॉलीवुड इंडस्ट्री की पंगा क्वीन कही जानी वाली कंगना रनौत एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. वह अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. बॉलीवुड से लेकर राजनीति मुद्दों पर कंगना खुलकर अपनी राय रखती हैं. उनकी बेबाकी कई बार उनके लिए मुसीबत बन जाती है. वहीं कई बार उनकी दूसरे कलाकारों के साथ बहस भी हो जाती है. हाल में जब कंगना से एक कार्यक्रम में पूछा गया कि वह करण जौहर से इतना क्यों उलधती हैं, तो देखिए एक्ट्रेस ने क्या कहा?
'सिस्टम के खिलाफ बोलती हूं'
कंगना रनौत हमेशा नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर सवाल खड़े करती हैं. जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि वे जावेद अख्तर, उद्धव ठाकरे और करण जौहर के खिलाफ क्यों बोलती हैं, तो कंगना ने कहा कि 'मैं किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं बोलती, मैं सिस्टम के खिलाफ बोलती हूं.' वहीं बॉलीवुड में बॉयकट ट्रेंड से फिल्मों को कितना फायदा या कितना नुकसान होता है के सवाल पर कंगना बोलीं कि 'देश की जनसंख्या बहुत ज्यादा है और सोशल मीडिया पर बहुत कम लोग हैं. इसलिए इसका कोई खास असर नहीं पड़ता है.'
क्या बोली कंगना
करण जौहर के खिलाफ बोलने पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं किसी व्यक्ति विशेष के नहीं, सिस्टम के खिलाफ बोलती हूं. एक सिस्टम है जो कि एक प्रीविलेज लॉट को दर्शता है. एक्ट्रेस ने कहा कि जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आई तो मुझे इंग्लिश नहीं आती थी.
उसका मजाक बनाया जाता था. फिल्मी बैकग्राउंड न होने का मतलब यह नहीं कि आपका कोई बैकग्राउंड ही नहीं है, इंडस्ट्री में ऐसे लोगों को सेकंड क्लास सिटीजन की तरह ट्रीट किया जाता है.'
राजनीति में आने पर बोलीं थी एक्ट्रेस
एक्ट्रेस ने कहा कि, 'मेरे पास पहले से ही इतना खूबसूरत काम है, मैं इतनी खूबसूरत जगहों पर जाती हूं. लेकिन राजनीति की दुनिया बहुत कठिन है. कला एक शुद्ध प्रोफेशन है. कलाकारों पर सरस्वती की कृपा होती है और हम सभी जानते हैं कि राजनीति की दुनिया हमेशा कितनी क्षमाशील रही है. उस दुनिया का हिस्सा बनना मेरा स्वाभाविक रुझान नहीं है, मैं दिल से एक सॉफ्ट आर्टिस्ट हूं.'
इसे भी पढ़ें: मेडिटेशन कोर्स के लिए पड़ोसी देश पहुंचे बॉलीवुड स्टार आमिर खान, जानें कितने दिन की यात्रा पर निकले एक्टर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप