Agnipath scheme: मोदी सरकार के समर्थन में आईं कंगना रनौत, इजराइल से सीख लेने की कही बात

बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत ने एक बार फिर अपने बयान से तहलका मचा दिया है. इस बार उन्होंने युवाओं से एक अपील की हैं. सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 18, 2022, 05:01 PM IST
  • कंगना ने 'अग्निपथ' स्कीम का किया सपोर्ट
  • लोगों को इजराइल का दिया एक्जाम्पल
Agnipath scheme: मोदी सरकार के समर्थन में आईं कंगना रनौत, इजराइल से सीख लेने की कही बात

नई दिल्ली: अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली कंगना रनौत एक बार फिर लाइमलाइट में है. कंगना एक बार फिर भारत सरकार की लेटेस्ट स्कीम 'अग्निपथ' का समर्थन करती नजर आ रही हैं. उन्होंने देश में हो रही हिंसा पर भी अपनी राय साझा की है. अभिनेत्री ने भटके हुए युवाओं को इस योजना को समझने और इसका समर्थन करने को कहा है. 

युवाओं से कंगना की अपील

एक्ट्रेस ने कहा कि ड्रग्स और पबजी में अपना समय और करियर बर्बाद कर रहे युवाओं के एक समूह को 'अग्निपथ' स्कीम को समझने की जरूरत है. आप सभी को योजना का समर्थन करना चाहिए, जो आपका भविष्य सवार सकती है.

सरकार का यह फैसला तारीफे काबिल है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना देश और राजनीति से जुड़े मुद्दों पर हमेशा ही बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. 

इजराइल का दिया उदाहरण

धाकड़ एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की और इजराइल का उदाहरण दिया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- 'इजराइल जैसे कई देशों ने युवाओं के लिए आर्मी ट्रेनिंग कंपलसरी कर रखी है,

हर कोई अपनी जिंदगी के कुछ साल सेना में ट्रेनिंग करके व्यतीत करता है, और अनुशासन और राष्ट्रभक्ति जैसे जीवन के मूल्यवान मंत्र सीखता है, साथ ही वो ये महसूस कर पाता है कि सीमा पर रहकर अपने देश की सुरक्षा करने का मतलब क्या होता है'.

सिर्फ पैसे कमाने के लिए नहीं है 'अग्निपथ' 

अभिनेत्री ने लिखा कि 'अग्निपथ' अपना करियर बनाने, रोजगार पाने और पैसा कमाने से कहीं ऊपर की चीज है.' कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में खुलकर स्कीम का समर्थन किया है. उन्होंने कहा आगे लिखा कि 'पुराने वक्त में हर कोई गुरुकुल जाता था और ये बिलकुल इसी तरह की चीज है. बस इस बार आपको ऐसा करने के पैसे मिल रहे हैं.

ये भी पढ़े- आलिया भट्ट के इस वीडियो के साथ पाकिस्तानी रेस्टोरेंट ने कि नापाक हरकत, मर्दों को दी खास सुविधा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़