नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) हमेशा ही किसी न किसी कारण छाई रहती हैं. अब एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में आ गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करिश्मा ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड वरुण संग सगाई कर ली है. वह जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती हैं.
करिश्मा ने कर ली सगाई
इस समय हर जगह शादी का सीजन चल रहा है, चाहें वो बॉलीवुड हो या टेलीवीजन. जहां एक तरफ विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की खबरें सामने आ रही हैं वहीं अब टीवी इंडस्ट्री से एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) की सगाई की खबरें सामने आई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा ने सगाई कर ली है.
ये भी पढ़ें- मौनी रॉय ने शॉर्ट ड्रेस में कराया बोल्ड फोटोशूट, अदाओं से फिर बरपाया कहर
जल्द शादी के बंधन में बंध सकती हैं एक्ट्रेस
रिपोर्ट्स के मुताबिक करिश्मा पिछले कई वक्त से वरुण को डेट कर रही हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती हैं. बता दें कि वरुण पेशे से रियल स्टेट बिजनेसमैन हैं.
वरुण ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करिश्मा के साथ एक तस्वीर शेयर की है. वहीं, एक्ट्रेस ने केक की फोटो शेयर की है, जिसपर कॉन्ग्रैचुलेशन लिखा है.
सगाई में शामिल हुए खास लोग
रिपोर्ट के मुताबिक, करिश्मा और वरुण की सगाई में परिवार वाले और कुछ खास दोस्त शामिल हुए हैं. लंबे समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ये कपल अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस भी हैं. वह जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
कई रियलिटी शोज में नजर आ चुकीं हैं करिश्मा
वर्कफ्रंट की बात करें तो करिश्मा पिछली बार फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' में नजर आईं थीं. इसके अलावा करिश्मा कई रियलिटी शो का हिस्सा बन चुकी हैं. उन्होंने 'नच बलिए', 'बिग बॉस 8', 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी 10' में हिस्सा लिया है.
ये भी पढे़ं- इस खूबसूरत लोकेशन पर होगी कटरीना-विक्की कौशल की शादी, जोर-शोर से शुरू हुई तैयारियां!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.