नई दिल्ली: इन दिन सोशल मीडिया पर सिर्फ विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी के चर्चे ही देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि कटरीना और विक्की राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंस फोर्ट होटल में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं.
7-12 दिसंबर तक चलेगा फंक्शन
कहा जा रहा है कि शादी का जश्न 7-12 दिसंबर तक चलेगा और शादी के लिए होटल में बुकिंग भी हो चुकी है. हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है. इस VIP वेडिंग के आयोजन के लिए कई इवेंट कंपनियां मिलकर काम करेंगी. अधिकारियों ने पुष्टि की कि अलग-अलग आयोजनों के लिए अलग-अलग कंपनियों को काम पर रखा जा रहा है.
जोर-शोर से चल रही हैं तैयारियां
इन इवेंट कंपनियों ने अपना काम जोर-शोर से शुरू भी कर दिया है. वहीं, कटरीना और विक्की कौशल की टीम भी शादी की तैयारियों में जुट गई है. स्थिति का जायजा लेने के लिए मंगलवार को 10 सदस्यीय टीम सिक्स सेंस बड़वारा किला पहुंची थी. होटल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक टीम ने शादी से जुड़े सभी इंतजामों पर नजर बनाए रखी है.
सभी रस्मों के हुए खास इंतजाम
टीम ने बरात आने से लेकर मेहंदी, हल्दी की रस्मों से लेकर डेकोर तक के सभी इंतजाम देखे हैं. हालांकि, फिलहाल विक्की और कटरीना की शादी के कार्यक्रमों को लेकर दोनों की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें- शादी की खबरों के बीच विक्की कौशल की गर्लफ्रेंड का लुक आया सामने, क्या आप मिले इनसे?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.