नई दिल्ली: अमेरिका की मशहूर टीवी स्टार किम कार्दशियन ने खुलासा किया है कि उन्हें पहले से ही मालूम था कि दुनिया में कोरोना वायरस फैलने वाला है. उन्होंने अपने परिवार के साथ एक चैट के दौरान मशहूर मानसिक विशेषज्ञ सिल्विया ब्राउन की किताब का एक अंश शेयर किया.
साल 2008 में लिखी थी किताब
दिवंगत मानसिक विशेषज्ञ सिल्विया ब्राउन ने साल 2008 में एक किताब लिखी थी. जिसमें पेज नंबर 312 पर यह दावा किया गया था कि "साल 2020 के दौरान एक गंभीर निमोनिया जैसी बीमारी पूरी दुनिया में फैल जाएगी.
यह फेफड़ों और श्वांस नलियों को प्रभावित करेगी. इसका कोई उपचार नहीं मिल पाएगा. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि यह खुद ही दुनिया से विलुप्त हो जाएगा. लेकिन यह 10 साल बाद फिर से लौटेगा'.
किम कार्दशियन ने सिल्विया की किताब का यही अंश साझा किया है.
किम ने शेयर किया किताब का पन्ना
किम कार्दशियन ने अपनी फैमिली के ग्रुप चैट के दौरान एक स्क्रीन शॉट शेयर किया और लिखा कि 'कॉर्टनी ने इसे हमारे ग्रुप चैट पर भेजा.' वह किम की बहन हैं. किम का परिवार अमेरिका में बेहद मशहूर है. उनकी हर बात पर चर्चा होती है. किम ने कोरोना पर जिस किताब का जिक्र किया है, उसपर पहले भी बात हो रही थी. लेकिन किम के ट्वीट के बाद पूरी दुनिया सिल्विया ब्राउन और उनकी किताब 'एंड ऑफ डेज: प्रीडिक्शन एंड प्रोफेसीज अबाउट द एंड ऑफ द वर्ल्ड' के बारे में जान गई है.
कौन थीं सिल्विया ब्राउन
सिल्विया सेलेस्टे ब्राउन 1936 में अमेरिका के कैनसस सिटी, मिसौरी में पैदा हुई थीं. उन्होंने मानसिक विशेषज्ञ होने का दावा किया था. वह 'द मॉन्टेल विलियम्स शो' और 'लैरी किंग लाइव' जैसे टीवी कार्यक्रमों और रेडियो पर लगातार दिखाई देती थीं.
उन्होंने कई ऐसी बुक लिखी थीं जो बेस्ट सेलर रहीं. इनमें से एक 'एंड ऑफ डेज: प्रीडिक्शन एंड प्रोफेसीज अबाउट द एंड ऑफ द वर्ल्ड' भी है, जिसमें दुनिया के अंत के बारे में भविष्यवाणियां की गई हैं. किम कर्दाशियन ने इसी किताब के पन्ने शेयर किए हैं.
हालांकि सिल्विया ब्राउन का देहांत 2013 में ही हो चुका है.
ये भी पढ़ें--भारत की मिट्टी में है हर मर्ज की दवा, Corona पीड़ित का भी हुआ सफल इलाज
ये भी पढ़ें--कोरोना वायरस के चलते BCCI ने 15 अप्रैल तक IPL किया स्थगित
ये भी पढ़ें--खेल गया कोरोनाः मैच तो होंगे, दर्शक नहीं, IPL पर भी खतरा
ये भी पढ़ें--मुंबई में मिले दो नए मरीज़, भारत में कोरोना संक्रमण के कुल 67 मामले
ये भी पढ़ें--नोएडा में कोरोना संक्रमित मिला शख्स, कंपनी के सभी 700 लोग स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में