सुशांत केस पर बिहार Vs महाराष्ट्र की लड़ाई! इन 5 सवालों के जवाब दो उद्धव सरकार

मुंबई पुलिस की करतूत के लिए उसकी जितनी आलोचना की जाए, शायद कम ही हो. सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत की जांच करने के बजाय मुंबई पुलिस सिर्फ नौटंकी कर रही है. ऐसे में उद्धव सरकार से ज़ी हिन्दुस्तान डंके की चोट पर 5 तीखे सवाल पूछता है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 3, 2020, 06:40 PM IST
    • एसपी क्वारंटीन, 4 और अधिकारियों की 'तलाश'
    • बिहार के DGP ने बुलाई आपात बैठक
    • क्यों छिड़ गई बिहार Vs महाराष्ट्र की जंग?
सुशांत केस पर बिहार Vs महाराष्ट्र की लड़ाई! इन 5 सवालों के जवाब दो उद्धव सरकार

नई दिल्ली: सुशांत केस की जांच के लिए मुंबई पहुंचे एसपी को क्वारंटीन करने के बाद BMC को 4 और SIT अधिकारियों की तलाश है. चारों गुप्त स्थान पर गए. वहीं बिहार के DGP ने आपात बैठक बुलाई है.

सुशांत केस पर बिहार Vs महाराष्ट्र!

  • बीएमसी कमिश्नर को बिहार पुलिस भेजेगी विरोध पत्र
  • पटना के आईजी बीएमसी को भेंजेंगे विरोध पत्र
  • 'बिहार के अफसर ने क्वारंटीन नियम को नहीं तोड़ा'
  • 'सूचना देकर मुंबई पहुंचे थे बिहार के अफसर'
  • 'अफसर के क्वारंटीन होने से जांच प्रभावित'
  • 'मुंबई पुलिस हमारे 4 अफसर ढूंढ रही है'
  • 'पटना पुलिस से मुंबई पुलिस ने लोकेशन मांगा'

सुशांत सिंह राजपूत के संदिग्ध मौत के मामले में बिहार पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस के बीच जंग छिड़ गई है. इस बीच बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का एक बार फिर बयान आया है. 

जानकारी के मुताबित बिहार पुलिस की तरफ से पटना के आईजी बीएमसी कमिश्नर को विरोध पत्र भेजेंगे, डीजीपी ने कहा कि 'बिहार के अफसर ने क्वारंटीन नियम को नहीं तोड़ा, वो सूचना देकर मुंबई पहुंचे थे अफसर के क्वारंटीन होने से जांच प्रभावित हो गई है. मुंबई पुलिस हमारे 4 अफसर ढूंढ रही है. पटना पुलिस से मुंबई पुलिस ने लोकेशन मांगा है.'

सुशांत की बहनों का पहला सूना रक्षाबंधन

रक्षा बंधन के दिन बहनों ने भाई सुशांत को याद किया. आज पूरा देश भाई-बहनों का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन बना रहा है. लेकिन चार बहनें ऐसी हैं जिनकी राखी सूनी है, ये बहनें आज के दिन सरकार से अपने लाडले भाई के लिए न्याय मांग रही है. जीं हम हम बात कर रहे हैं अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की.

मौत के 50 दिन हो चुके है, लेकिन न तो परिवार को इंसाफ मिला और न ही सुशांत सिंह राजपूत को. हम आपको लगातार बता रहे हैं कि सुशांत राजपूत सिंह का मामला हमारे लिए सिर्फ एक खबर नहीं है. बल्कि संकल्प है कि सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिवार को न्याय मिले.

सवाल नंबर 1. 4 बहनों की पुकार, कब सुनेगी सरकार?

सवाल नंबर 2. 35 साल बाद बहनों की राखी सूनी क्यों?

सवाल नंबर 3. आखिर क्या छिपाना चाहती है मुंबई पुलिस?

सवाल नंबर 4. सुशांत की मौत पर क्यों सियासी संग्राम?

सवाल नंबर 5. सुशांत केस की CBI जांच से किसे डर?

इसे भी पढ़ें: सुशांत बिन सूनी हुई बहनों की जिंदगी! रक्षाबंधन के मौके पर दर्द का माहौल

इसे भी पढ़ें: सुशांत की मौत या 'हाई प्रोफाइल मर्डर'? 'हत्या' में बॉलीवुड माफिया और राजनीतिक कनेक्शन!

ट्रेंडिंग न्यूज़