मुंबई: जहां पिछले दिनों ही बॉलावुड की पंगा गर्ल कंगना ने सैफ अली खान की बोलती भारत के व्यक्तित्व पर उठाने वाले सवाल पर बंद कर दी थी, ठीक उसी प्रकार एक बार फिर कंगना ने निर्भया के दरिंदों की पैरवी करने वाली वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह को करारा जवाब दिया है.
तानाजी: द अनसंग वॉरियर 150 करोड़ के क्लब में शामिल, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि कुछ दिनों पहले भारत की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने ट्वीट कर निर्भया की मां आशा देवी से उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसकी जान छींन ली उनको मांफ करने की बात कही थी. और इसके लिए जयसिंह ने सोनिया गांधी का उदाहरण भी देते हुए बताया था कि कैसे सोनिया ने नलिनी को जो राजीव गांधी की हत्या की दोषी थी को माफ कर दिया था. उसी प्रकार आशा देवी को भी दोषियों की फांसी की सजा माफ करने की बात कही और साथ ही यह भी कहा कि वह आशा देवी के साथ हैं लेकिन फांसी की सजा के खिलाफ है.
#WATCH Kangana Ranaut on senior lawyer Indira Jaising's statement,'Nirbhaya's mother should forgive the convicts': That lady (Jaising) should be kept in jail with those convicts for four days...Women like them give birth to these kind of monsters and murderers. (22.1) pic.twitter.com/MtNcAca1QG
— ANI (@ANI) January 23, 2020
इसी पर जब कंगना से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया तो कंगना ने यह कहते हुए जवाब दिया कि इनको भी उन लड़कों के साथ चार दिन जेल में रखना चाहिए. ऐसे दरिंदों को ऐसी औरतें ही जन्म देती है और ऐसी ही औरतों के कोख से ऐसे दरिंदे निकलते हैं जिनको इन जैसे खूनियों और दरिंदों पर प्यार व दया आती है. ऐसी औरतों को जेल में रखना चाहिए , ऐसी- ऐसी औरतों को जरुरत है जेल में रखने की.
'पंगा गर्ल' कंगना ने सैफ को सुना डाली दो टूक बात, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.
निर्भया की मां ने वरिष्ठ अधिवक्ता पर उठाए सवाल
वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने जिस तरह से मुझसे सवाल किया. ये मानव अधिकारों के नाम पर समाज को धोखा देना है. बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों का मजाक बनाना है. ये मानव अधिकारों के नाम पर बिजनेस चलाते हैं और सिर्फ और सिर्फ मुजरिमों को सपोर्ट करते हैं.
कंगना की किया धन्यवाद
मैं कंगना रनौत के बयान से सहमत हूं. मैं उनका धन्यवाद करती हूं. मैं किसी की तरह महान नहीं बनना चाहती. मैं एक मां हूं और सात साल पहले मेरी बेटी की जान गई है और मैं इंसाफ चाहती हूं.
ये भी पढ़ें-निर्भया की मां को नसीहत देने वाली इंदिरा जयसिंह पर पड़ चुका है CBI का छापा
ये भी पढ़ें-कुछ लोग दुष्कर्मियों के समर्थन से रोजी-रोटी कमाते हैंः निर्भया की मां