मुंबई: जहां तमाम बॉलीवुड न्यू ईयर के मौके पर फैमिली या अपने क्लोज फ्रेंड के साथ मस्ती करते देखे जा रहे हैं. फिल्मी जगत के ये सितारे दुनिया के अलग-अलग जगहों पर वेकेशन एंज्वॉय करते देखे जा रहे हैं. वहीं पटौदी परिवार की बेटी सारा अली खान ने न्यू ईयर पर छोटे भाई इब्राहिम को अपना वेकेशन पार्टनर बनाया है.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच अनबन, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.
मालदीव में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहीं सारा
सारा अली खान अपना वेकेशन मालदीव में मनाती हुई नजर आ रही हैं जहां उनके साथ इब्राहिम पहुंचे हुए हैं. सारा ने इस दौरान कई तस्वीरें शेयर की जिसमें वह इब्राहिम के साथ स्वीमिंग पूल में ही फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट का मजा ले रहीं है यानी तैरता हुआ नाश्ता करते हुए दिख रही हैं. सारा और इब्राहिम की बात करें तो दोनों भाई-बहन काफी क्लोज हैं और अक्सर दोनों साथ में तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. कुछ दिन पहले हुई पटौदी परिवार की क्रिसमस पार्टी में भी सारा का इब्राहिम को बिना शर्ट के देखकर सर पकड़ लेने वाली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. सारा न्यू ईयर से कुछ दिन पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखी जा रही हैं और सोशल मीडिया पर छुट्टियों की कई पोस्ट शेयर कर चुकी हैं. इससे पहले सारा ने अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ भी कई तस्वीरें शेयर की थी.
साल 2019 के 10 बॉलीवुड कंट्रोवर्सी, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.
2020 में सारा की दो बड़ी फिल्में होगी रिलीज
2020 में सारा की दो बड़ी फिल्में इम्तियाज अली की लव आजकल 2 और डेविड धवन की कुली नंबर वन की रीमेक में नजर आने वाली है. लव आजकल 2 में सारा के साथ कार्तिक आर्यन नजर आएंगे तो वहीं कुली नंबर 1 की रीमेक में वरूण धवन सारा के अपोजिट हैं.