Antilia Case: NIA की हिरासत में Mystery Girl, सामने आएगा राज

16 फरवरी को जब सचिन वाझे दक्षिण मुंबई के फाइव स्टार होटल में दिखा था तो साथ में एक लड़की थी और पांच बड़े बैग थे. मिस्ट्री गर्ल की जानकारी अब तक सामने नहीं आई थी, हालांकि, उन बैगों को लेकर कहा गया कि उनमें कैश थे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 2, 2021, 10:09 AM IST
  • फाइव स्टार होटल के सीसीटीवी में दिखी थी मिस्ट्री गर्ल
  • NIA ने लिया हिरासत में, सामने आएंगे केस के कई राज
Antilia Case: NIA की हिरासत में Mystery Girl, सामने आएगा राज

मुंबईः Antilia Case में सचिन वझे (Sachin Vaze) की सहयोगी और CCTV में देखी मिस्ट्री गर्ल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. NIA ने गुरुवार शाम को उस लड़की को हिरासत में ले लिया जो 16 फरवरी को साउथ मुंबई स्थित एक फाइव स्टार होटल में सचिन वझे के साथ दिखी थी. 

NIA ने ठाणे के फ्लैट में ली तलाशी
NIA ने मनसुख हिरेन की मौत के मामले में गुरुवार को साउथ मुम्बई के एक होटल और एक क्लब की तलाशी ली. एजेंसी ने ठाणे के एक फ्लैट में भी तलाशी जहां से इस मिस्ट्री गर्ल को हिरासत में लिया गया.

उधर, मामले में सचिन वझे और मनसुख के हत्या के आरोपी विनायक शिंदे की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह ऑडी कार में बैठे हुए हैं. NIA को मनसुख की हत्या की प्लानिंग ऑडी में ही करने का शक है.

यह भी पढ़िएः परमबीर सिंह की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट की टिप्पणी, कहा- 'एफआईआर के बाद ही जांच संभव?'

फाइव स्टार में दिखी थी लड़की
16 फरवरी को जब सचिन वाझे दक्षिण मुंबई के फाइव स्टार होटल में दिखा था तो साथ में एक लड़की थी और पांच बड़े बैग थे.

मिस्ट्री गर्ल की जानकारी अब तक सामने नहीं आई थी, हालांकि, उन बैगों को लेकर कहा गया कि उनमें कैश थे. NIA के सूत्रों ने यह कन्फर्म किया था कि घटना वाले दिन सचिन वझे कैश भरे पांच बैग लेकर जा रहे थे. 

मीठी नदी से सबूत बरामद
NIA ने रविवार को एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, दो हार्ड डिस्क, दो वाहन नंबर प्लेट, दो डीवीआर और दो सीपीयू को गोताखोरों की मदद से मीठी नदी से बरामद किया था. NIA ने 25 फरवरी को अंबानी के घर के बाहर जिलेटिन छड़ों के साथ एसयूवी खड़ी करने और कारोबारी मनसुख हिरन की मौत के मामले में वाझे की कथित भूमिका की जांच कर रही है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़