राम मंदिर के भूमिपूजन की तैयारियां तेज, सीएम योगी आज जाएंगे अयोध्या

भगवान श्रीराम के भव्य एवं दिव्य राम मंदिर के अलौकिक निर्माण की औपचारिक शुरुआत 5 अगस्त को होनी है. इसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे और खुद भूमिपूजन करेंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 25, 2020, 10:56 AM IST
    • राम मंदिर के भूमिपूजन की तैयारियां तेज
    • भूमिपूजन की तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम योगी
राम मंदिर के भूमिपूजन की तैयारियां तेज, सीएम योगी आज जाएंगे अयोध्या

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जा रहे हैं. वे राम मंदिर निर्माण और भूमिपूजन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. भव्य और शानदार राम मंदिर निर्माण का इंतजार भगवान राम के भक्त वर्षों से कर रहे हैं. सदियों से अयोध्या में राम मंदिर बनाने की मांग रामभक्त कर रहे हैं. अब ये घड़ी नजदीक आ गयी है. खुद पीएम मोदी राम मंदिर का भूमिपूजन करेंगे. ये भारत के इतिहास का सबसे स्वर्णिम अवसर है.

भूमिपूजन की तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम योगी

राम मंदिर बनने का स्वर्णिम अवसर अब बहुत करीब आ गया है. करीब 500 साल के बाद रामभक्तों की इच्छा पूरी होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 अगस्त के दौरे से पहले आज शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या जाएंगे. सीएम योगी भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेंगे और साधु-संतों से भी मुलाकात करेंगे.

अनेक मंदिरों की मिट्टी भेजी गई अयोध्या

देश के भिन्न भिन्न मंदिरों से मिट्टी लाकर राम मंदिर की नींव में डाली जाएगी. ये बहुत महान क्षण है और इसमें सभी चाहते हैं कि उनका कुछ न कुछ योगदान मन्दिर निर्माण में हो. विश्व हिंदू परिषद ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए 11 तीर्थ स्थलों की मिट्टी दिल्ली से अयोध्या भेजी है. इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय नागपुर की मिट्टी भी अयोध्या भेजी गई है.

क्लिक करें- आखिर क्या है सुशांत की आखिरी फिल्म "दिल बेचारा" की पूरी कहानी? जानिए यहां

आपको बता दें कि कोरोना काल में भूमि पूजन के लिए दो गज की दूरी का पालन करते हुए खास तैयारियां की गई हैं. मठ मंदिरों में अनुष्ठान होंगे तो घर-घर दीप जलाकर खुशियां मनाई जाएंगी. दूसरी तरफ सरयू आरती में भी उत्साह दिखेगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़