कोरोना का कहर, भारत में फैल रहा 'जहर'! पढ़ें, 15 बड़े असर

कोरोना का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी जहर की तरह फैल रहा है. इसका साफ असर देखा जा सकता है, देश के सभी राज्यों समेत देश की सर्वोच्च अदालत में भी कोरोना का खासा प्रभाव देखने को मिल रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 15, 2020, 02:16 PM IST
    1. क्या सचमुच कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है?
    2. महाराष्ट्र में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद
    3. सोमवार से सुप्रीम कोर्ट परिसर में सभी कैंटीन बंद
    4. कोरोना का कहर, भारत पर क्या असर?
कोरोना का कहर, भारत में फैल रहा 'जहर'! पढ़ें, 15 बड़े असर

नई दिल्ली: कोरोना को लेकर जहां दुनियाभर में खौफ का माहौल है, वहीं महामारी कोरोना के खिलाफ भारत का महायुद्ध शुरु हो चुका है. इसे लेकर आज शाम 5 बजे सार्क देशों की बैठक होने जा रही है. लेकिन आपको इस रिपोर्ट में समझाते हैं कि भारत में कोरोना को लेकर कैसे अलग-अलग राज्यों में सावधानी बरती जा रही है.

क्या सचमुच कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है?

कोरोना पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि कोरोना से घबराने की ज़रूरत नहीं है. पीएम खुद हालात की समीक्षा कर रहे हैं. विदेश से आने वाले लोगों से कोरोना फैला है. सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

कोरोना का कहर, भारत पर क्या असर?

1). महाराष्ट्र में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद, इस महीने के अंत तक शॉपिंग मॉल भी बंद रखने के आदेश
2). राज ठाकरे की पार्टी MNS ने गुड़ी पाडवा के मौके पर होने वाली सालाना रैली रद्द कर दी है
3). गोवा सरकार ने भी स्कूल, कॉलेज, पब और कैसिनो को 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं
4). पंजाब सरकार ने राज्य में सभी सिनेमा हॉल बंद करने का आदेश दिया है
5). हिमाचल में भी 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियां कर दी गई हैं
6). उत्तराखंड में भी 31 मार्च तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है
7). उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में आठवीं तक के परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं
8). पश्चिम बंगाल में सभी स्कूल कॉलेज 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं
9). राजस्थान के कोटा में सभी कोचिंग संस्थान बंद कर दिए गए हैं
10). जम्मू-कश्मीर के शोपिंया, किश्तवाड़, रामबन समेत 4 जिलों में धारा 144 लगा दी गयी है
11). 26 मार्च और 3 अप्रैल को होने वाले पद्म अवॉर्ड समारोह को भी कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया है
12). कोरोना का असर अदालत की कार्यवाही पर भी पड़ा है
13). सुप्रीम कोर्ट 16 मार्च को सिर्फ 12 मामलों की सुनवाई करेगा
14). सोमवार से सुप्रीम कोर्ट परिसर में सभी कैंटीन बंद रहेंगी
15). कोरोना के संक्रमण के खतरे की वजह से बैंगलुरु में होने वाली RSS की प्रतिनिधि सभा की बैठक भी टाल दी गई है

यूपी में 22 मार्च तक स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश में सभी स्कूलों को 22 मार्च तक बंद करने के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में पांच लैब में कोरोना की जांच की व्यवस्था की गई है।  नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सभी तरह के मनोरंजक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है.

लोग सामान्य बुखार, सर्दी और खांसी में भी कोरोना का टेस्ट कराने के लिए लाइन लगा रहे हैं. ये सही है कि सामान्य सर्दी-जुकाम, बुखार, खांसी और कोरोना के लक्षण एक जैसे हैं लेकिन सभी को कोविड-19 वायरस के टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है. दिल्ली के एम्स ने एडवायज़री जारी कर बताया है कि किन्हें टेस्ट कराना चाहिए और किन्हें टेस्ट नहीं कराना चाहिए.

दो कैटेगिरी के लोग हैं, पहले वो लोग जो कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज के सीधे संपर्क में थे. दूसरे वो लोग जिन्होंने कोरोना संक्रमण वाले देशों की यात्रा की हिस्ट्री हो. अगर ये दोनों कैटेगरी में से आप हैं तो सबसे पहले काम ये करना है कि आपको सेल्फ मॉनिटरिंग करनी है.

इसे भी पढ़ें: भारत में 100 के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या

आप 14 दिन के घर में ही रहें, कहीं न निकलें. 14 दिन घर में रहने के दौरान अगर आपको बुखार, सर्दी-जुकाम, खांसी या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण नजर आते हैं तो आपको लैब टेस्ट की जरूर है इसके लिए आप तुरंत कोरोना के लिए नेशनल हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 पर फोन कर संपर्क करें. अगर 14 दिनों के बाद आपको किसी तरह के लक्षण नहीं आते हैं तो आपको कोरोना नहीं है आपको कोरोना टेस्ट की जरूरत नहीं है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना से लड़ाई के लिए PM मोदी दुनिया को देंगे 'गुरूमंत्र'! भारत की शरण में इमरान

इसे भी पढ़ें: कोरोना के कहर के बीच ईरान, इटली में फंसे 400 भारतीयों को किया गया एयरलिफ्ट

ट्रेंडिंग न्यूज़