नई दिल्लीः विश्व स्वास्थ्य संगट (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने भारत में कोरोना की स्थिति पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि भारत के कई राज्यों में संक्रमण के चिंतित करने वाली संख्या में मामले आ रहे हैं, अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं और मौतें हो रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि महामारी का दूसरा साल दुनिया के लिए पहले साल के मुकाबले अधिक घातक होगा. भारत इसे बुरी तरह झेल ही रहा है. हर दिन नए मरीजों के आने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी डराने वाला है. इसी बीच शनिवार को देश में 3 लाख 26 हजार नए केस सामने आए. देश भर में कोरोना की क्या रही स्थिति, जानिए राज्यों के ताजा हाल-
राजधानी में यह रहा हाल
शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 6430 नए मामले सामने आए हैं. यही नहीं इस दौरान संक्रमण दर भी 11.32 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है. बीते 24 घंटे में सिर्फ 56811 टेस्ट ही हुए हैं जो 14 अप्रैल की संख्या का लगभग आधा है. इन टेस्ट में 46774 टेस्ट आरटीपीसीआर हुए तो 10037 एंटीजन टेस्ट हुए. चिंता की सबसे बड़ी बात ये है कि राजधानी में मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है. बीते एक दिन में 337 लोगों की कोरोना से जान चली गई. शुक्रवार को 8,506 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. बुलेटिन के अनुसार, आज 11,5902 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए.
उत्तर प्रदेश में 281 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 281 मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण के 12547 नए मामले सामने आए हैं. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में संक्रमण की दर निरंतर कम हो रही है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 12547 नए मामले सामने आए हैं जबकि 30 अप्रैल को 38 हजार नए मामले सामने आए थे.
ये भी पढ़ेंः पिता के जनाजे से पहले कर्म को वरीयता, कोरोना योद्धा इमरान ने पेश की अनूठी मिसाल
उत्तराखंड में 5654 केस
उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 5654 नए मामले सामने आए. इस दौरान कुल 197 लोगों की जान कोरोना की वजह से हुई है. वहीं, 4806 लोगों ने इस वायरस से बीते 24 घंटे में जंग जीती है. राज्य में अभी 80 हजार एक्टिव केस हैं.
पंजाब में 8,068 नए मामले
पंजाब में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,068 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,83,984 हो गई जबकि 180 और मरीजों की संक्रमण के चलते मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 11,477 हो गई. यह जानकारी एक मेडिकल बुलेटिन से मिली.राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या घटकर 79,359 हो गई है जो बृहस्पतिवार को 79,950 थी.बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से ठीक होने के बाद 8,446 रोगियों को छुट्टी दी गई, जिससे राज्य में अभी तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,93,148 हो गई.
ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में 24 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, मजदूरों-ठेलेवालों को 1,000 रुपये आर्थिक मदद का ऐलान
छत्तीसगढ़ में 7594 नए मामले आए
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 7594 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 8,99,925 हो गई है.राज्य में शुक्रवार को 872 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 9572 लोगों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 172 मरीजों की मौत हुई है.राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज संक्रमण के 7594 मामले आए हैं.
बिहार में 77 और मरीजों की मौत
बिहार में कोविड-19 संक्रमण से 77 और मरीजों की मौत हो जाने से शुक्रवार को राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3670 हो गई.बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोविड-19 के 7,494 नये मामले सामने आये. हाल तक राज्य में एक दिन में 10,000 से अधिक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये जा रहे थे.राज्य के 40 जिलों में से सबसे अधिक प्रभावित पटना में कोविड-19 के 967 नये मामले सामने आये. जिले में अभी तक कोविड-19 के 1.32 लाख मामले सामने आये हैं.
मिजोरम में 123 नए मामले
मिजोरम में पश्चिम बंगाल में चुनावी ड्यूटी के बाद लौटे चार पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 123 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमण के मामले 8,499 पर पहुंच गए हैं.एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इन 123 नए मामलों में से 101 आइजोल जिले, आठ कोलासिब, छह सेरचिप, दो लुंगलेई और एक-एक मामला चम्फई तथा हनाहथियाल जिलों में सामने आए. मिजोरम में 2,065 मरीज अब भी कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं जबकि 6,411 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से 23 लोगों की मौत हो चुकी है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.