डॉ सुभाष चंद्रा ने किसानों को आर्गेनिक खेती के लिए किया प्रेरित, बदली इन गांवों की सूरत

राज्यसभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने रविवार को हिसार में एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि 'सुभाष चंद्रा फाउंडेशन' के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप गांवों में युवाओं का खेल के प्रति रुझान बढ़ा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 2, 2022, 06:11 PM IST
  • आदर्श ग्राम योजना के तहत बदली गांवों की सूरत
  • आर्गेनिक खेती के प्रति बढ़ा किसानों का रुझान
डॉ सुभाष चंद्रा ने किसानों को आर्गेनिक खेती के लिए किया प्रेरित, बदली इन गांवों की सूरत

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने रविवार को हिसार में कुलदेवी का आशीर्वाद लेने के एक प्रेस वार्ता की.  इस दौरान उन्होंने हरियाणा के विकास सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की. 

नए साल के मौके पर समाज की समृद्धि और खुशहाली की कामना को लेकर राज्य सभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने हिसार के अग्रोहा स्थित धाम में पहुंचे और उन्होंने वहां कुलदेवी माता लक्ष्मी की आराधना भी की. 

आदर्श ग्राम योजना के तहत बदली गांवों की सूरत

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गए हरियाणा के हिसार जिले के 5 गांव में ‘ग्राम स्वराज’ का सपना पूरा हो रहा है. ये पांचों ग्राम पंचायतें राज्य सभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने 2016 में गोद लिए और इसके बाद से ही 'सुभाष चंद्रा फाउंडेशन' ने इन गांवों की सूरत बदल दी. 

डॉ सुभाष चंद्रा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि सरकार और 'सुभाष चंद्रा फाउंडेशन' के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप गांवों में युवाओं का खेल के प्रति रुझान बढ़ा है और इसी का परिणाम है कि बीते समय में क्षेत्र से कम से कम 20 युवा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनकर निकले हैं. 

आर्गेनिक खेती के प्रति बढ़ा किसानों का रुझान

प्रेस कांफ्रेंस में डॉ चंद्रा ने यह भी कहा कि किसानों के विकास के लिए हमारे प्रयास लगातार जारी है. 

उन्होंने आगे कहा- 'सबसे अच्छी बात यह है कि क्षेत्र में युवाओं का आर्गेनिक खेती के प्रति रुझान बढ़ा है. 'सुभाष चंद्रा फाउंडेशन' के प्रयास से लगभग 10 हजार किसान आर्गेनिक खेती के लिए प्रेरित हुए हैं. इनमें से लगभग 1,000 किसान प्रत्यक्ष रूप से हमसे जुड़े हुए हैं, जबकि लगभग 350 किसान सीधे तौर पर हमसे जुड़े हुए हैं.'

उन्होंने यह भी कहा- 'क्षेत्र में आर्गेनिक खेती से प्रभावित होकर आस-पास के गांवों के लोग भी इससे प्रेरणा ले रहे हैं. साथ ही कई किसान अपने घरों में पीछे ही किचन गार्डन की तर्ज पर आर्गेनिक खेती कर रहे हैं और अपने खाने के लिए आर्गेनिक सब्जियां उगा रहे हैं.' 

सुभाष चंद्रा फाउंडेशन द्वारा 5 गांवों में 5 स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर्स की शुरुआत की गई. हिसार के पांच गांव की बेटियों को सुभाष चंद्रा फाउंडेशन द्वारा स्कॉलरशिप देकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश को चरितार्थ किया.

महिलाओं और बच्चों के लिए ‘SACH हेल्थ कार्ड’ शुरू किए गए.  आशा कार्यकर्ताओं का ध्यान रखते हुए 126 साइकिल बांटी गई. इसके अलावा डॉ. सुभाष चंद्रा ने हिसार की धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर अग्रोहा धाम के विकास के लिए काम शुरू करवाया है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़