चंडीगढ़: देश भर में विपक्षी दल और उनकी अगुवाई में किसान संगठन मोदी सरकार (Modi Sarkar) के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. इसके विरोध में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने तो मोदी कैबिनेट से इस्तीफा तक दे दिया है. हरियाणा और पंजाब के किसान सड़कों पर हैं और कृषि से जुड़े तीन बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री के घर के बाहर किसान ने खाया जहर
आपको बता दें कि पंजाब के मुक्तसर स्थित बादल गांव में प्रदर्शन कर रहे एक किसान ने जहर खा लिया. खास बात है कि यह पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Ex CM Prakash Singh Badal) का गांव है और उनके घर के बाहर ही किसान धरना दे रहा था. पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के घर के बाहर धरने पर बैठे प्रीतम सिंह नामक किसान ने आज सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर जहर पी लिया.
क्लिक करें- मोदी सरकार से बाहर हुआ Akali Dal, क्या NDA से भी टूटेगा दशकों पुराना नाता?
किसान की हालत बहुत गंभीर
उल्लेखनीय है कि जहर खाने वाला किसान मानसा के अकाली गांव का रहने वाला है. प्रीतम सिंह को सबसे पहले बादल गांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद उसे बठिंडा के मैक्स हॉस्पिटल में ले जाया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
क्लिक करें- Bihar Election: PM Modi ने कोसी रेल महासेतु का किया उद्घाटन, 'अटल जी का सपना पूरा'
किसानों के भीतर कई आशंकाएं
गौरतलब है कि किसान कानूनों का पूरा विवाद केंद्र सरकार के तीन कृषि विधेयकों को लेकर है. इसमें कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) बिल, मूल्य आश्वासन और कृषि सेवाओं पर किसान (संरक्षण एवं सशक्तिकरण बिल) और आवश्यक वस्तु संशोधन बिल शामिल है.
इन अध्यादेशों को लेकर यह कहा जा रहा है कि किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य ही आमदनी का एकमात्र जरिया है, अध्यादेश इसे भी खत्म कर देगा.