Noida Yamuna Expressway: सरकार ने घटा दी है यमुना एक्सप्रेसवे की स्पीड लिमिट, चालान से बचना है तो जान लें सारी डिटेल्स

Noida Yamuna Expressway Speed Limit: 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक नोएडा एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों की गति सीमा 100 किमी प्रति घंटे से घटाकर 75 किमी प्रति घंटे कर दी गई है. नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों की गति सीमा 60 किमी प्रति घंटे से घटाकर 50 किमी प्रति घंटे कर दी गई है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 13, 2023, 11:45 AM IST
  • 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक स्पीड लिमिट घटाई गई
  • इस साल जनवरी से नवंबर तक नोएडा में कुल 14 लाख चालान काटे गए
Noida Yamuna Expressway: सरकार ने घटा दी है यमुना एक्सप्रेसवे की स्पीड लिमिट, चालान से बचना है तो जान लें सारी डिटेल्स

Noida Yamuna Expressway Speed Limit:  15 दिसंबर से 15 फरवरी तक नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति सीमा कम कर दी गई है. यह निर्णय इस दौरान कोहरे और ठंडे मौसम की स्थिति के कारण लिया गया है, जिससे सड़कों पर दृश्यता बहुत कम हो जाती है. 25 किलोमीटर लंबा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे नोएडा (उत्तर प्रदेश) को ग्रेटर नोएडा से जोड़ता है. 165.5 किमी लंबा यमुना एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा को आगरा से जोड़ता है.

अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा के हित में नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर गति सीमा दो महीने के लिए कम करने का निर्णय लिया गया है. 

क्या है नई नोएडा एक्सप्रेसवे की स्पीड लिमिट
15 दिसंबर से 15 फरवरी तक नोएडा एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों की गति सीमा 100 किमी प्रति घंटे से घटाकर 75 किमी प्रति घंटे कर दी गई है. नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों की गति सीमा 60 किमी प्रति घंटे से घटाकर 50 किमी प्रति घंटे कर दी गई है.

यमुना एक्सप्रेसवे की नई स्पीड लिमिट
15 दिसंबर से 15 फरवरी तक यमुना एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों के लिए गति सीमा 100 किमी प्रति घंटे से घटाकर 75 किमी प्रति घंटे कर दी गई है. यमुना एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों के लिए गति सीमा 60 किमी प्रति घंटे रहेगी.

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, इस साल जनवरी से नवंबर तक गौतमबुद्ध नगर में कुल 14 लाख चालान काटे गए. इनमें से लगभग 5% (69,906 चालान) तेज गति के उल्लंघन के लिए जारी किए गए थे. कम गति सीमा को लागू करने के लिए, यातायात पुलिस एक्सप्रेसवे पर स्थापित कैमरों के साथ-साथ स्पीड रडार कैमरों का भी उपयोग करेगी.

ये भी पढ़ें- आधार यूजर्स को एक बार फिर UIDAI ने दिया बड़ा मौका, फ्री में Aadhaar Card को अपडेट करने की डेडलाइन बढ़ाई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़