LOC पर भारत-पाक में तनाव, चीन ने शांति से मतभेद सुलझाने की अपील की

चीन का कहना है कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए और सीमा पर बने हालात से चिंतित है. 2003 के सीजफायर समझौते का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सैनिक बार-बार भारतीय सीमा में गोलीबारी कर रहे हैं. हाल के समय में तनाव की स्थिति तब उत्पन्न हुई जब बुधवार को पाक की फायरिंग में एक जेसीओ शहीद हो गए थे और एक महिला की मौत हो गई थी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 27, 2019, 06:51 PM IST
LOC पर भारत-पाक में तनाव, चीन ने शांति से मतभेद सुलझाने की अपील की

नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए पड़ोसी देश चीन ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है. चीन का कहना है कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए और सीमा पर बने हालात से चिंतित है. 2003 के सीजफायर समझौते का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सैनिक बार-बार भारतीय सीमा में गोलीबारी कर रहे हैं.

हाल के समय में तनाव की स्थिति तब उत्पन्न हुई जब बुधवार को पाक की फायरिंग में एक जेसीओ शहीद हो गए थे और एक महिला की मौत हो गई थी. भारत ने पाकिस्तान की हिमाकत का करार जवाब देते हुए मोर्टार दागे और गोलीबारी की जिससे सीमा के दूसरी तरफ भारी नुकसान हुआ है.

चीन की ओर से रखी जा रही है नजर
.उधर, चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा, 'हमें संबंधित रिपोर्ट मिली है और हम मौजूदा स्थित से चिंतित हैं. भारत और पाकिस्तान पड़ोसी होने के नाते संयम बरतें. चीन दोनों से संयम बरतने और बातचीत के जरिए मतभेद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की अपील करता है. संयुक्त रूप से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बनाए रखें.

रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान पीओके के अंदर गांवों में तोप और मोर्टार तैनात कर भारत में आबादी को निशाना बना रहा है. पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार को को दावा किया कि नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों द्वारा बिना 'उकसावे के की गई गोलीबारी' में उसके दो सैनिक मारे गए.

केरल डिटेंशन सेंटर की गतिविधियों पर लगाई रोक

भारत ने दिया हिमाकत का जवाब
रामपुर सेक्टर (उरी के करीब) में बुधवार को पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया था जिसमें सूबेदार वीराश कुरहाठी शहीद हो गए थे. बारामुला जिले के कई सेक्टरों में नागरिक और रक्षा ठिकानों को भी निशाना बनाया था. गोलीबारी से ग्रामीणों में खौफ का माहौल है. वहीं, भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्टार दागे और तोप से गोलाबारी की. सैन्य सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 3 से 4 सैनिक ढेर हुए हैं.

जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हैंः राम माधव

ट्रेंडिंग न्यूज़