नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) में देशवासियों की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने PM Cares Fund का सृजन किया था. इस पर कांग्रेस ने सियासत भी की थी. आज लोकसभा में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इस पर जानकारी दी. उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला.
Nehru ji ordered the creation of Prime Minister's National Relief Fund in 1948 like a royal order but its registration has not been done even till today. How did it get FCRA clearance?: Union Minister Anurag Thakur in Lok Sabha https://t.co/N1RWGHwHs7
— ANI (@ANI) September 18, 2020
भाषा की मर्यादा भूले अधीर रंजन
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) अक्सर विवादित बयान देते रहते हैं. वे कश्मीर, पीएम मोदी और अमित शाह के लिए अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी कई बार कर चुके हैं जिसके लिए उन्हें कांग्रेस आलाकमान से फटकार भी लगी है. आज उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया. अनुराग ठाकुर ने जब कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधा तो अधीर रंजन भड़क गए और उन्होंने अपना आपा खो दिया.
अनुराग ठाकुर ने गांधी परिवार को लताड़ा
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सदन में पीएम केअर्स फंड का हिसाब दिया. उन्होंने गांधी परिवार का जिक्र किया और उन नामों को उजागर करने की धमकी दी, जिन्हें पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से लाभ मिला. विपक्ष के सांसदों ने उनके इस बयान का विरोध किया.
क्लिक करें- Agriculture Bills Protest: PM Modi ने विपक्ष को लिया आड़े हाथ, जारी रहेगी MSP
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने पीएम केअर्स फंड पर कहा कि विपक्ष सिर्फ विरोध के लिए विरोध कर रहा है. कोई कारण तो वो बताएं कि क्यों पीएम केअर्स फंड ठीक नहीं है. इनको नोटबंदी, जीएसटी, तीन तलाक सब खराब ही लगा. पीएम केअर्स फंड पर सुप्रीम कोर्ट भी अपना फैसला दे चुका है.
हर देशवासी ने की सरकार की मदद
अनुराग ठाकुर ने कहा कि फंड में पैसा सांसद, गरीब से गरीब व्यक्ति ने भी दिया. विपक्ष की नियत ही खराब है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि फंड में किन लोगों ने पैसा डाला मैं इसकी जानकारी दे रहा हूँ. वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि मैं विपक्ष को चुनौती देता हूं कि वो किसी भी मुद्दे पर चर्चा कर ले लेकिन मैं ये साफ कर दूं कि ये संवैधानिक रूप से पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट है. ये देश की जनता के लिए है.