Super Ramlila: राम लला की नगरी में इस बार बहुत ख़ास है रामलीला

इस बार रामलीला हाईटेक भी होगी और हाईलेवल भी - क्योंकि इस बार बड़े सितारे निभाएंगे राम लला की नगरी में उनकी जीवन गाथा..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 10, 2020, 07:10 PM IST
    • होगा टीवी पर लाइव प्रसारण
    • 17 अक्टूबर से हो रही है शुरू
    • असरानी, रजा मुराद और बिन्दु दारा सिंह भी
Super Ramlila: राम लला की नगरी में इस बार बहुत ख़ास है रामलीला

नई दिल्ली.   इस कोरोना-वर्ष में एक बहुत सुन्दर ऐतिहासिक घटना घटी है देश में. राम लला का मंदिर बनना शुरू हुआ है और अदालत ने इसके लिए बरसों से चल रहे विवाद को सत्य के पक्ष में निर्णय दे कर ऐतिहासिक अंत दे दिया है. दूसरी अहम घटना ये होने जा रही है कि इस बार और इस बार से 'अयोध्या की रामलीला' देश भर का विशेष आकर्षण बनने जा रही है.

होगा टीवी पर लाइव प्रसारण

इस बार की हाईटेक अयोध्या की रामलीला न केवल टीवी पर लाइव प्रसारित होगी अपितु इसकी डबिंग भी चौदह भाषाओं में की जायेगी. इसमें देश के जाने-माने सिनेमा कलाकार आपको विभिन्न भूमिकाओं में दिखेंगे, साथ ही आपको विभिन्न घटनायें उच्चतकनीक की मदद से इस तरह दिखाई जायेंगी कि आप हैरान रह जायेंगे - जैसे कि हनुमान जी हवा में उड़ते हुए दिखाई देंगे.

17 अक्टूबर से हो रही है शुरू

अयोध्या की सुपर रामलीला को आप 17 अक्टूबर से नौ दिनों तक अपने घर बैठे देख सकेंगे. इस बार राम जी की ये जीवन लीला सोशल मीडिया पर भी लगातार प्रसारित की जायेगी. कई मायनों में ख़ास इस बार की अयोध्या की रामलीला में भोजपुरी सुपर स्टार सांसद और कलाकार रवि किशन जहां भरत की भूमिका में नज़र आएंगे. तो वहीं मनोज तिवारी अंगद की भूमिका में दिखाई देंगे. बॉलीवुड की कई दूसरी हस्तियां भी इस बार रामलीला का आकर्षण बनेंगी.

असरानी, रजा मुराद और बिन्दु दारा सिंह भी

रामलीला को अपने अभिनय से औऱ भी जीवन्त बनाने आ रहे हैं इस बार अभिनेता असरानी जो होंगे नारद की भूमिता में तो रज़ा मुराद होंगे अहिरावण की भूमिका में. रितु शिवपुरी कैकई की भूमिका निभायेंगी तो शहबाज़ खान रावण की जोरदार भूमिका में दिखाई देंगे. बिंदू दारा सिंह बनेंगे हनुमान जी और राकेश बेदी होंगे विभीषण. सबसे अहम भूमिका वाला जोड़ा है हापुड़ के रहने वाले सोनू नागर और उत्तराखण्ड की रहने वाली कविता जोशी का जो बनेंगे भगवान श्रीराम और माता सीता.

ये भी पढ़ें.  दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है: आज ही अलविदा कहा था दुनिया को गुरु दत्त ने

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.

डाउनलोड करिए ज़ी हिंदु स्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link -

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

iOS (Apple) Link -

https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़