आगे पांच सालों तक क्रिकेट के मैदान पर नहीं भिड़ेंगी ये टीमें, क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर

 विगत10 वर्षो से भारत-पाक के बीच एक भी द्विपक्षीय मुकाबले नहीं खेले गए हैं. आखिरी बार 2012 से 2013 के बीच में दोनों देशों के बीच तीन वनडे और दो टी20 मुकाबले इस खेले गए थे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 14, 2022, 02:22 PM IST
  • अगले पांच साल तक नहीं होंगे एक भी मुकाबले
  • दस वर्षों से नहीं खेले गए एक भी मुकाबले
आगे पांच सालों तक क्रिकेट के मैदान पर नहीं भिड़ेंगी ये टीमें, क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर

नई दिल्लीः टी20 वर्ल्डकप के 8वें संस्करण की शुरुआत में महज दो दिनों का समय बचा हुआ है. दो दिन बाद ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सभी टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. मेजबान ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर वर्ल्डकप का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर को श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा. इस बीच सभी की नजरें इंडिया टीम की तैयारियों के साथ-साथ भारत और पाक के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी हुई हैं.

वर्ल्डकप में भारत का पहला मुकाबला पाक से 

वर्ल्डकप दौरे से पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से खेले गए टी20 सीरीज में दोनों देशों के खिलाफ जीत दर्ज किया था. वर्ल्डकप में भारत अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को क्रिकेट की दुनिया के चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी खुशी और उत्साह नजर आ रहा है. आमतौर पर जब भी भारत-पाक के बीच मुकाबले होते है, तो फैंस के बीच ऐसे उत्साह देखने को मिलता है. हाल ही दोनों टीमें एशिया के दौरान मैदान पर दो बार एक-दूसरे के सामने आई थी. तब एक मुकाबला भारत के पक्ष में रहा था तो वहीं दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खाते में गया था. 

अगले पांच साल तक नहीं होंगे एक भी मुकाबले 

एशिया कप के बाद कायास लगाए जा रहे थे कि दोनों देशों के बीच बाइलेटरल सीरीज कराई जाएगी. साथ ही इंग्लैंड ने भी दोनों देशों को अपनी सरजमी पर सीरीज आयोजित करने का मौका दिया था, लेकिन BCCI द्वारा ICC को सौपें गए FTP(फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम) से क्रिकेट फैन्स के इस सपने पर पानी फिर गया है. रिपोर्ट के मुताबिक अब दोनों देश आगे के पांच सालो तक कोई भी मुकाबला नहीं खेलेंगे.  

FTP में पाकिस्तान के सामने वाले कॉलम को रखा खाली

आपको बता दें कि जब बीसीसीआई ने आईसीसी को अपना फ्यूचर टूर्स प्रोगाम का लिस्ट सौपा तो पाकिस्तान के सामने वाले कॉलम को खाली रखा गया था. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक अगले पांच साल तक भारत अपना सबसे ज्यादा सीरीज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम से खेलेगा. इन देशों से भारत हर साल टेस्ट सीरीज के साथ निर्धारित ओवर्स का मैच खेलेगा. वहीं दूर-दूर तक भारत-पाक के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का आसार नजर नहीं आ रहा है.

आगे के पांच साल में खेले जाएंगे कई मुकाबले

इस दौरान मल्टी नेशन टूर्नामेंट के अलावा टीम इंडिया 2023 से 2027 तक कुल 38 टेस्ट मैच, 42 वनडे और 61 अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज खेलेगी. 38 टेस्ट मैचों में 20 मैच भारत में और 18 मैच देश के बाहर खेले जाएंगे. वहीं 42 वनडे मैच के 21 मुकाबले घर पर तो 21 बाहर खेले जाएंगे. 

दस वर्षों से नहीं खेले गए एक भी मुकाबले

बता दें कि विगत 10 वर्षो से भारत-पाक के बीच एक भी द्विपक्षीय मुकाबले नहीं खेले गए हैं. आखिरी बार 2012 से 2013 के बीच में दोनों देशों के बीच तीन वनडे और दो टी20 मुकाबले इस खेले गए थे. इस बीच पाक की टीम खुद भारत के दौरे पर आई थी. दोनों देशों के बीच खेले गये वनडे मुकाबले में पाकिस्तानी टीम 2-1 से विजयी हुई थी, वहीं टी20 सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी की थी. इसके बाद दोनों देश आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आती है. 

ये भी पढ़ेः वर्ल्ड कप से पहले बल्लेबाजों की खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए बनी मुसीबत, ऑस्ट्रेलिया में मिली बड़ी हार

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़