रोहित शर्मा चोट की आड़ में कर रहे थे मस्ती! विवाद बढ़ा तो इसकी शरण में पहुंचे

 इससे पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के एनसीए (NCA) न जाने पर विवाद हो चुका है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 17, 2021, 03:57 PM IST
  • रोहित और जडेजा NCA पहुंचे
  • रोहित की जगह पांचाल टीम में
रोहित शर्मा चोट की आड़ में कर रहे थे मस्ती! विवाद बढ़ा तो इसकी शरण में पहुंचे

बेंगलुरू: भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो चुके हैं. चोट लगने के एक हफ्ते बाद भी रिहैब के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) NCA नहीं पहुंचे तो विवाद तेज हो गया और लोग उनकी चोट पर सवाल खड़े करने लगे. 

विवाद बढ़ता देख रोहित शर्मा तुरंत राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) पहुंच गए और जहां उनके साथ रवींद्र जडेजा भी हैं. इससे पहले हार्दिक पांड्या के एनसीए न जाने पर विवाद हो चुका है. अब रोहित शर्मा अपनी चोट रिकवर करने के लिए वीवीएस लक्ष्मण के नेतृत्ववाली एनसीए की शरण में पहुंच चुके हैं. 

रोहित और जडेजा NCA पहुंचे

रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया. दोनों चोटों के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा सके हैं . दोनों को भारत के अंडर 19 कप्तान यश धुल के सोशल मीडिया पोस्ट पर डाली गई तस्वीरों में एनसीए में देखा गया.

अंडर 19 टीम इस समय एनसीए में है जिसे 23 दिसंबर से यूएई में एशिया कप खेलना है . रोहित को पिछले सप्ताह विराट कोहली की जगह वनडे टीम का कप्तान बनाया गया . उन्हें 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिये उपकप्तान के तौर पर टीम के साथ जाना था लेकिन हैमस्ट्रिंग चोट के कारण नहीं जा सके.

ये भी पढ़ें- 'चोटिल' होने के बावजूद ये काम करते पकड़े गए रोहित शर्मा, क्या चोट सिर्फ बहाना

रोहित की जगह पांचाल टीम में शामिल

उन्हें ठीक होने में तीन से चार सप्ताह लगेंगे. भारत ए के कप्तान प्रियांक पांचाल को उनकी जगह टेस्ट टीम में रखा गया है . जडेजा घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर हैं. उन्हें ठीक होने में लंबा समय लग सकता है. 

BCCI के मुताबिक रोहित को 12 दिसंबर (ट्वीट की तारीख के अनुसार) को मुंबई में प्रशिक्षण सत्र के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 मैच की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़