PM Kisan Yojana: आने वाली है आठवीं किस्त, कैसे जानें Status

PM Kisan Yojana के तहत एक करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि की सौगात मिलने वाली है. इन किसानों के खाते में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 12, 2021, 01:47 PM IST
  • जानें अपनी किस्त का Status
  • कैसे सुधारें आवेदन फॉर्म की त्रुटियां
PM Kisan Yojana: आने वाली है आठवीं किस्त, कैसे जानें Status

नई दिल्ली:  PM Kisan Yojana के तहत अभी तक 11 करोड़ से अधिक किसानों को आर्थिक मदद प्रदान की गई है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में इस योजना के लिए आंवटित राशि में कटौती की गई है. इस कटौती के बाद से योजना से जुड़े अपात्र किसानों पर कार्रवाई की जा रही है. अगर आपके आवेदन फॉर्म में भी कोई गलती है, तो आठवीं किस्त जारी होने से पहले इसे सुधार लें. 

जल्द जारी होगी आठवीं किस्त 
केंद्र सरकार ने यह ऐलान किया है कि जल्द ही PM Kisan Yojana की आठवीं किस्त भी जारी कर दी जाएगी. अभी तक किसानों के खाते में इस योजना से जुड़ी सात किस्तें जारी की जा चुकी हैं. अब यह संभावना जताई जा रही है कि मार्च महीने में होली के त्यौहार के बाद से ही इस योजना की आठवीं किस्त भी जारी कर दी जाएगी. 

इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है. हर चार माह के अंतराल पर किसानों के खाते में 2,000 रुपये की किस्त डाली जाती है. 

यह भी पढ़िए: Pradhanmantri Awas Yojana: घर पाने का सुनहरा मौका, जानिए कैसे करें आवेदन

कैसे जानें अपनी आठवीं किस्त का Status
अभी तक किसानों के खातों (Accounts) में इस योंजना की सात किस्तें पहुंच चुकी हैं, लेकिन कुछ किसानों के खातों में किस्त के पैसे आने में समस्या आ रही है. ऐसे किसान ऑनलाइन अपनी किस्त का Status जान सकते हैं. 

जानें कैसे:
किसान सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट ओपन करें.
इस वेबसाइट में 'Farmers Corner' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इस सेक्शन में जाकर आप लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको अपने क्षेत्र से जुड़ी जानकारी जैसे- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम इस सेक्शन में भरना होगा.
इसके बाद 'Get Report' के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी.
इस लिस्ट में आप अपनी किस्त के Status को देख सकते हैं.

यह भी पढ़िए: Weather Update: पश्चिम विक्षोभ के कारण कई राज्यों में मौसम प्रभावित, जानिए कैसा रहेगा मौसम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़