नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के आने के बाद से रेल सेवा बाधित चल रही है. कई शहरों में अब तक सुचारु रूप से ट्रेनों का संचालन नहीं हो पा रहा है. कई जगहों पर अब तक स्टेशन पर टिकट लेकर सफर करने की सुविधा यात्रियों को नहीं मिल रही है. इस बीच चेन्नई के यात्रियों को बड़ी राहत दी गई है. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway affairs Minister) ने ऐलान किया है कि रेलवे 1 फरवरी से चेन्नई उपनगरीय में यूटीएस मोबाइल ऐप (UTS on mobile app) के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग को फिर से शुरू करने जा रही है.
Railways to reintroduce booking of unreserved tickets through UTS Mobile app in Chennai Suburban from 1st February.
The service will be available in Chennai Suburban Terminus–Tiruvallur, Royapuram–Gummidipoondi, Chennai Beach–Chengalpattu & Chennai Beach–Velachery sections pic.twitter.com/VP2DeC51JB
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 31, 2021
आपको बता दें कि यात्रियों को सुविधा देने के लिए पिछले दिनों रेलवे ने UTS on MOBILE App लॉन्च किया था. अभी तक यह सुविधा रेलवे के कुछ ही जोन्स में उपलब्ध थी लेकिन अब रेलवे देश भर में इसे शुरू करने जा रहा है. यह सुविधा 1 नवंबर 2018 से पूरे देश में लागू हो चुकी है.
इन जगहों पर मिलेगी सुविधा
आपको बता दें कि यह सेवा चेन्नई उपनगरीय टर्मिनस-तिरुवल्लुर, रॉयपुरम-गुम्मिदीपोंडी, चेन्नई बीच-चेंगलपट्टु और चेन्नई बीच-वेलाचेरी खंडों में उपलब्ध होगी. इससे चेन्नई के लाखों लोगों को मदद मिलेगी.
क्लिक करें- Union Budget 2021 की घोषणा से पहले सेंसेक्स 490 अंक उछला
"UTS ऑन मोबाइल ऐप" से टिकट कर सकते हैं डाउनलोड
टिकटों की बुकिंग को यात्रियों के अनुकूल, आसान और तीव्र बनाने के लिए रेलवे ने मोबाइल फोन के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा शुरु की है. यह सुविधा 2018 में दिल्ली मंडल के सभी स्टेशनों के लिए शुरू कर दी गई थी. मोबाइल पर UTS ऐप के जरिए टिकट बुक करने के बारे में रेल यात्रियों को जागरूक करने के लिए दिल्ली मंडल के 23 स्टेशनों (ए1, ए तथा बी श्रेणी) पर 09-05-2019 से एक सप्ताह का अभियान चलाया जा रहा है.
क्लिक करें- Union Budget 2021 Live Update: आत्मनिर्भर हेल्थ योजना का ऐलान, 64180 करोड़ का आवंटन
ऐसे खरीद सकते हैं टिकट
पंजीकरण करने के बाद आर-वॉलेट (R-Wallet) शून्य बैलेंस के साथ स्वत: ही बन जाएगा जिसे बुकिंग काउंटर, नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड, पे टीऍम , मोबिक्विक, फ्रीचार्ज एवं यूपीआई (UPI) द्वारा रिचार्ज किया जा सकता है. इस ऐप के द्वारा यात्री सिंगल टिकट, सीजन टिकट तथा प्लेटफार्म टिकट बुक कर सकते है. ध्यान रहे रियायती टिकट बुकिंग इस एप द्वारा नहीं की जा सकती है.
ee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.