नई दिल्ली: कई लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या पालतू जानवर भी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं. इसका जवाब देते हुए सिडनी के पशु चिकित्सक सैम कोवाक ने बताया कि जानवर भी कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं, हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया है कि इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि कोरोना संक्रमित जानवर इंसानों को वायरस से संक्रमित कर सकते हैं.
इन देशों में भी पालतू जानवरों को लगी कोरोना वैक्सीन
ऑस्ट्रेलिया से पहले जापान, रूस और ब्राजील सहित कई अन्य देशों में भी पालतू जानवरों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है.
सिडनी के पशु चिकित्सक सैम कोवाक की लगातार कोशिशों के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी यह मुमकिन हो सकता है कि जल्द ही वहां के 29 मिलियन पालतू जानवरों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.
डॉ सैम ने जानवरों को वैक्सीन से देने के लिए ऑस्ट्रेलिया सरकार से भी संपर्क किया है और उन्होंने रूस में पालतू जानवरों के लिए डेवलप हुई कोरोना वैक्सीन के लिए पैरवी भी की है.
हालांकि अभी भी उन्हें इस वैक्सीन के लिए ऑस्ट्रेलिया पशु चिकित्सा दवा प्राधिकरण से मंजूरी का इंतजार है.
कई पालतू जानवरों के मालिकों ने जताई चिंता
डॉ सैम ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में कई पालतू जानवरों के मालिकों ने यह चिंता जताई है कि उनके पालतू जानवरों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए.
इतनी बड़ी संख्या में पालतू जानवरों के टीकाकरण के मुद्दे पर डॉ सैम ने कहा, 'मैंने अभी तक रूस से इसे यहां लाने में आने वाले खर्च के बारे में नहीं सोचा है. इस वैक्सीन का एक वॉयल बहुत महंगा नहीं है.'
उन्होंने यह भी कहा, 'हमें शुरुआत में एक साथ दस लाख टीके आयात करने की आवश्यकता नहीं है. अगर हजारों की संख्या में पालतू जानवरों के मालिक इसमें दिलचस्पी दिखाते हैं, तब हम ऐसा कर सकते हैं.'
हालांकि उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इन सब चीजों के लिए सबसे जरूरी यह है कि सरकार वैक्सीन को मंजूरी दे.
यह भी पढ़िए: नहीं रहा दुनिया का सबसे उम्रदराज व्यक्ति, 112 वर्ष की आयु में हुआ निधन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.