नई दिल्ली. आईसीएमआर द्वारा चेकिंग के बाद जब चीन के भेजे गये टेस्टिंग किट घटिया पाये गये तो चीन को दिया अपना बड़ा ऑर्डर भारत ने तुरंत कैन्सिल कर दिया. वक्त से पहले भारत का चेत जाना चीन को नागवार गुजरा और चीन ने बेशर्मी से भारत को धमिकियां देना शुरू कर दिया है.
टेस्टिंग किट को नकली मानने से चीन का इनकार
जब भारत ने चीन की दो कंपनियों को दिया गया कोरोना संक्रमण के रैपिड टेस्टिंग किट का ऑर्डर कैंसिल कर दिया तो चीन ने बजाये इसके कि अपनी जानबूझ कर की गई गलती के लिये माफी मांगे, उसने उलटे भारत से अकड़ना शुरू कर दिया. अपनी टेस्टिंग किट को अच्छी बताते हुए दिल्ली स्थित चीन के दूतावास ने बयान जारी करके कहा- हम एक्सपोर्ट किए जाने वाले मेडिकल प्रोडक्ट की क्वॉलिटी का पूरा ध्यान रखते हैं.
भारत के कदम को गैर-जिम्मेदाराना ठहराया
चीन ने अपने द्वारा भेजी गई घटिया टेस्टिंग किट को लेकर भारत से टकराव शुरू कर दिया है. चीन ने कहा है कि भारत द्वार हमारी टेस्टिंग किट को घटिया साबित करना अनुचित ही नहीं गैर-जिम्मेदाराना भी है. भारत के इस तरह के बयान पूर्वाग्रहपूर्ण हैं. चीन ने एहसान जताने की कोशिश करते हुए कहा कि हम कोरोनावायरस से लड़ाई में ईमानदारी से भारत का साथ दे रहे हैं और इस दिशा में ठोस कदम भी उठा रहे हैं.
''दवाइयों के रॉ मैटीरियल की सप्लाई पर पड़ सकता है असर''
नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि -चीन अपने मेडिकल प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखता है. आईसीएमआर की जांच में आए नतीजों और उसके बाद भारत के फैसले से हम काफी चिंतित हैं. दूसरे कई देशों में हमारी कंपनियों की रैपिड टेस्ट किट अच्छा परिणाम दे रही हैं. हम आशा करते हैं कि भारत चीन की सद्भावना और ईमानदारी का सम्मान करके इस मुद्दे को हल करने की दिशा में बढ़ेगा. ऐसा करने से भारत के लिये दवाइयों का जो रॉ मटीरियल हम भारत को उपलब्ध कराते हैं, उसकी सप्लाई पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें. कोरोना से डरे पांच हजार लोगों ने पिया मेथेनाल, सैकड़ों मरे