Punch, Creta और Wagon R सहित देश की टॉप-10 कारें, 6 लाख की SUV सबसे आगे
Advertisement
trendingNow12195963

Punch, Creta और Wagon R सहित देश की टॉप-10 कारें, 6 लाख की SUV सबसे आगे

Top 10 Selling Cars: टाटा पंच, महिंद्रा स्कॉर्पियो और मारुति अर्टिगा की बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में क्रमशः 61%, 72% और 65% बढ़ी है.

Punch, Creta और Wagon R सहित देश की टॉप-10 कारें, 6 लाख की SUV सबसे आगे

Top 10 Selling Cars In March 2024: मार्च 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में टाटा पंच सबसे ऊपर है. इसकी कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके बाद दूसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा, तीसरे पर मारुति वैगनआर, चौथे पर मारुति डिजायर, पांचवें पर मारुति स्विफ्ट, छठे पर मारुति बलेनो, सातवें पर महिंद्रा स्कॉर्पियो, आठवें पर मारुति अर्टिगा, नौवें पर मारुति ब्रेजा और दसवें नंबर पर टाटा नेक्सन रही.

टाटा पंच, महिंद्रा स्कॉर्पियो और मारुति अर्टिगा की बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में क्रमशः 61%, 72% और 65% बढ़ी है. वहीं, मारुति स्विफ्ट, मारुति बलेनो और टाटा नेक्सन की बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में क्रमशः 10%, 4% और 5% की कमी आई है. इनके अलावा सालाना आधार पर क्रेटा की बिक्री 17% बढ़ी, वैगनआर की बिक्री 5% घटी, डिजायर की बिक्री 19% बढ़ी और ब्रेजा की बिक्री 10% घटी.

मार्च की टॉप-10 कारें

टाटा पंच - 17,547 यूनिट्स बिकीं (पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 61% की बढ़त)
हुंडई क्रेटा - 16,458 यूनिट्स बिकीं (पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 17% की बढ़त)
मारुति वैगनआर - 16,368 यूनिट्स बिकीं (पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 5% की कमी)
मारुति डिज़ायर - 15,894 यूनिट्स बिकीं (पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 19% की बढ़त)
मारुति स्विफ्ट - 15,728 यूनिट्स बिकीं (पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 10% की कमी)
मारुति बलेनो - 15,588 यूनिट्स बिकीं (पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4% की कमी)
महिंद्रा स्कॉर्पियो - 15,151 यूनिट्स बिकीं (पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 72% की बढ़त)
मारुति अर्टिगा - 14,888 यूनिट्स बिकीं (पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 65% की बढ़त)
मारुति ब्रेजा - 14,164 यूनिट्स बिकीं (पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 10% की कमी)
टाटा नेक्सॉन - 14,058 यूनिट्स बिकीं (पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 5% की कमी)

Trending news