PF Account: पीएफ अकाउंट से ऐसे जोड़ें नया बैंक खाता, बस इन पांच स्टेप्स को करना होगा फॉलो
Advertisement
trendingNow11094590

PF Account: पीएफ अकाउंट से ऐसे जोड़ें नया बैंक खाता, बस इन पांच स्टेप्स को करना होगा फॉलो

PF Account Update: पीएफ अकाउंट से नए बैंक खाता जोड़ने का तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं. आप ये काम घर बैठे केवल 5 स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: अगर आप कहीं नौकरी करते हैं, तो आपकी सैलरी का कुछ हिस्सा PF के रूप में जमा होता होगा. इसके लिए EPFO सब्सक्राइबर्स का पीएफ अकाउंट खोलता है. पीएफ अकाउंट से कोई न कोई बैंक अकाउंट लिंक किया जाता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सब्सक्राइबर्स पीएफ अकाउंट से लिंक बैंक अकाउंट को बंद करा चुके होते हैं और नया बैंक खाता पीएफ अकाउंट से लिंक करवाना भूल जाते हैं. बैंक खाते की जानकारी अपडेट नहीं होने के चलते खाताधारक अपने पीएफ अकाउंट से पैसा नहीं निकाल पाते हैं. ऐसे में आपको अपने नए बैंक खाते की जानकारी पीएफ खाते के साथ अपडेट करना जरूरी है. आइए बताते हैं आप इसे कैसे जोड़ सकते हैं.

  1. पीएफ अकाउंट से कर सकते हैं बैंक खाता
  2. इन पांच स्टेप्स को करना होगा फॉलो
  3. ऐसे चेक कर सकते हैं पीएफ अकाउंट का बैलेंस

इन स्टेप्स को करें फॉलो

स्टेप 1. सबसे पहले ईपीएफओ सदस्य को एकीकृत सदस्य पोर्टल (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/) पर जाना होगा और यूजरनेम व पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा.

स्टेप 2. इसके बाद आपको 'Manage' टैब पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 3. इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू में से 'KYC' को चुनना होगा.

स्टेप 4. अब अपने बैंक को चुनना होगा और बैंक अकाउंट नंबर, नाम और आईएफएससी कोड (IFSC code) दर्ज कर 'Save' पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 5.  अब आपकी यह जानकारी एक बार नियोक्ता द्वारा अप्रूव्ड हो जाने के बाद अप्रूव्ड केवाईसी सेक्शन में दिखाई देगी और इस तरह आपके नए बैंक खाते की जानकारी ईपीएफ अकाउंट के साथ अपडेट हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: न चादर दी न कंबल, फिर भी रेलवे ने यात्रियों से वसूल लिए 220 करोड़ रुपये

ऐसे चेक करें पीएफ अकाउंट का बैलेंस

- सबसे पहले इपीएफओ सदस्य को www.epfindia.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब सदस्य को 'Our Services' टैब में से 'For Employees' विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब सदस्य को 'Services' टैब में से 'Member Passbook'पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको लॉग-इन करने के लिए अपना UAN और पासवर्ड डालना होगा. इसके साथ ही आप अपने पीएफ अकाउंट की पासबुक देख पाएंगे.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news