3 साल में पहली बार अधिकतम स्तर पर Bitcoin, 19000 डॉलर तक पहुंचा भाव
Advertisement

3 साल में पहली बार अधिकतम स्तर पर Bitcoin, 19000 डॉलर तक पहुंचा भाव

बिटकॉइन (Bitcoin) का भाव अब लगातार अधिकतम स्तर की ओर बढ़ रहा है. भाव (Bitcoin Rate) 19,000 डॉलर तक पहुंच गया है. कुल मार्केट कैप 337.2 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है.

प्रतीकात्मक चित्र.

नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में लगातार तेजी जारी है. बिटकॉइन का भाव (Bitcoin) 19,000 डॉलर तक पहुंच गया है. दिसंबर 2017 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब बिटकॉइन इस स्तर पर पहुंचा है. दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी 18,958 पर 3.2 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रही है. नवंबर में बिटकॉइन में करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

  1. 3 साल में पहली बार उच्चतम स्तर पर पहुंचा Bitcoin

    19,000 डॉलर तक पहुंचा बिटकॉइन का भाव

    कुल मार्केट कैप 337.2 अरब डॉलर तक पहुंचा

160 फीसदी से ज्यादा की बढ़त
साल 2020 बिटकॉइन (Bitcoin Investors) निवेशकों के लिए बेहद खास माना जा रहा है. बिटकॉइन (Bitcoin) में साल भर के अंदर अब तक करीब 160 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखी जा रही है. शीर्ष बिटकॉइन निवेशकों का मानना है कि आभासी मुद्रा (Cryptocurrency) एक वर्ष में 100,000 डॉलर हो सकती है. यह उन लोंगों के लिए हैरान करने वाला है जो मानते हैं कि क्रिप्टोकरेंसी सोने (Gold) की तरह ‘सट्टा संपत्ति’ है. वर्चुअल निवेशक कोविड-19 संकट के बीच पूरी दुनिया में मौद्रिक और वित्तीय प्रोत्साहन को लेकर उत्साहित हैं.

दिग्गज कंपनियों ने खेला दांव
इस बार Square और PayPal जैसी दिग्गज कंपनियों ने भी दांव खेला है. PayPal ने अपने ग्राहकों को वर्चुअल करंसी खरीदने, होल्ड करने और बेचने की सुविधा भी शुरू की है. संभावना है कि दिग्गज कंपनियां अपने ग्राहकों को अगले साल के शुरुआत से क्रिप्टोकरंसी के जरिए शॉपिंग की भी सुविधा दें.

यह भी पढ़ें: क्रिप्टोकरंसी से सुप्रीम कोर्ट ने रोक हटाई, जानिए इससे जुड़ी जरूरी बातें

कुल मार्केट कैप 337.2 अरब डॉलर
जानकारों का मानना है कि बिटकॉइन का भाव अब लगातार अधिकतम स्तर की ओर बढ़ रहा है. दिसंबर 2017 में 20,000 डॉलर तक हिट देखी गई जबकि यह 2011 में शून्य पर शुरू हुआ और 18,415 डॉलर पर आखिरी बार कारोबार हुआ था. बिटकॉइन का कुल मार्केट कैप 337.2 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है.

LIVE TV

Trending news