Budget 2019: जानें क्या हैं इस बजट से इंश्योरेंस सेक्टर की मांग
Advertisement
trendingNow1544462

Budget 2019: जानें क्या हैं इस बजट से इंश्योरेंस सेक्टर की मांग

बजाज अलायंस के CEO और MD तरुण चुग ने कहा कि इस बजट में इंश्योरेंस सेक्टर और NPS में लेवल प्लेइंग फील्ड होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने इंश्योरेंस प्रीमियम के लिए सेक्शन 80C की तरह अलग सेगमेंट बनाने की मांग की है.

फाइल फोटो.

दानिश अहमद,नई दिल्ली: मॉनसून सत्र जारी है. 5 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. हर सेक्टर को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. यही वजह है कि बजट से पहले बैठक का सिलसिला जारी है, जिसके तहत वित्त मंत्री सभी सेक्टर के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं और उनकी मांगों के बारे में जान रही हैं. लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर को भी इस बजट से काफी उम्मीदे हैं. इस सेक्टर से भी कई अहम सुझाव दिए गए हैं.

अपना सुझाव देते हुए बजाज अलायंस के CEO और MD तरुण चुग ने कहा कि इस बजट में इंश्योरेंस सेक्टर और NPS में लेवल प्लेइंग फील्ड होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने इंश्योरेंस प्रीमियम के लिए सेक्शन 80C की तरह अलग सेगमेंट बनाने की मांग की है.

अगर इन 10 जगहों पर किया है निवेश, तो 1.5 लाख तक का इंवेस्टमेंट होता है टैक्स फ्री

1. बजट में लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर और NPS में लेवल प्लेइंग फील्ड की उम्मीद करते हैं.
2. टर्म इंश्योरेंस पर लगने वाली 18 फीसदी GST दर को घटाकर 12 फीसदी कर देनी चाहिए. 
3. इंश्योरेंस प्रीमियम के लिए सेक्शन 80 C की तरह एक अलग सेगमेंट बनना चाहिए.

Trending news