इंटरनेट कंपनियों के लिए G-20 देश कर नीति बनाने की तैयारी में
Advertisement
trendingNow1533385

इंटरनेट कंपनियों के लिए G-20 देश कर नीति बनाने की तैयारी में

जी-20 (G-20) देश गूगल जैसी दिग्गज डिजिटल कंपनियों के लिए नई कर नीति लागू करने की योजना बना रहे हैं. निक्की बिजनेस डेली ने गुरुवार को कहा कि यह नीति इस बात पर आधारित होगी कि कंपनी किस देश में कारोबार कर रही है न कि जहां उसका मुख्यालय है.

इंटरनेट कंपनियों के लिए G-20 देश कर नीति बनाने की तैयारी में

टोक्यो : जी-20 (G-20) देश गूगल जैसी दिग्गज डिजिटल कंपनियों के लिए नई कर नीति लागू करने की योजना बना रहे हैं. निक्की बिजनेस डेली ने गुरुवार को कहा कि यह नीति इस बात पर आधारित होगी कि कंपनी किस देश में कारोबार कर रही है न कि जहां उसका मुख्यालय है.

अखबार ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से लिखा है कि यह नीति गूगल, एप्पल, फेसबुक और अमेजन को लक्षित होगी. इसमें राजस्व का आवंटन उस देश को किया जाएगा जो कंपनी को सबसे अधिक उपयोगकर्ता उपलब्ध कराएंगे. जी-20 के देश इस बारे में 2020 तक अंतिम करार पर पहुंचेंगे. हालांकि यह नीति किस तरह काम करेगी अभी यह तय नहीं हुआ है.

Trending news