एक साल में GDP विकास दर में 3 फीसदी की गिरावट, ये रही प्रमुख वजह
topStories1hindi568795

एक साल में GDP विकास दर में 3 फीसदी की गिरावट, ये रही प्रमुख वजह

NSO के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में जीडीपी 35.84 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में यह 34.14 लाख करोड़ रुपये थी, जो कि 5 फीसदी की वृद्धि दर है.

एक साल में GDP विकास दर में 3 फीसदी की गिरावट, ये रही प्रमुख वजह

नई दिल्ली: देश की आर्थिक विकास दर लगातार गिर रही है. वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में विकास दर ठीक एक तिमाही पहले के मुकाबले 0.8 फीसदी गिरकर 5 फीसदी पर पहुंच गई. पहली तिमाही में अनुमानित विकास दर 5.7 फीसदी थी. यह पिछले छह सालों के न्यूनतम स्तर पर है. वित्त वर्ष 2018-19 की आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च) में GDP ग्रोथ रेट 5.8 फीसदी था. रिपोर्ट के मुताबिक, विनिर्माण गतिविधियों (मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी) में तेज गिरावट के कारण देश के जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) की रफ्तार में इतनी ज्यादा गिरावट आई है. देश की विकास दर में महज एक साल की अवधि में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. साल-दर-साल आधारित तुलना करें तो वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर 8 फीसदी थी, जो अब 5 फीसदी पर पहुंच चुकी है.


लाइव टीवी

Trending news